विधायक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विधायक ने पुलिस पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

गृह मंत्री से पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर गृह मंत्री श्री सिंह

भोपाल : मध्यप्रदेश विधानसभा में आज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक महिला विधायक ने अपने परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार से जानबूझकर रंजिश निकाली जा रही है। महिला विधायक तैश में आकर यहां तक कह गईं कि आगे से वे कभी विधायक नहीं बनेंगी और सत्तारूढ दल में होने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी जा रही, ऐसे में उनके पार्टी में रहने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

विधायक के आरोपों पर गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनके लिए सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था होगी और सरकार उनकी कठिनाई दूर करने का ध्यान रखेगी। शून्यकाल के दौरान सेमरिया विधायक नीलम अभय मिश्रा ने आरोप लगाया कि स्थानीय मंत्री के कहने पर उनके परिवार और उनके पति अभय मिश्रा को प्रताड़ति किया जा रहा है, जिले के पुलिस अधीक्षक ने उनके परिवार के खिलाफ झूठे प्रकरण बनवाए हैं। उन्होंने गृह मंत्री से पुलिस अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस पर गृह मंत्री श्री सिंह ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कराने का आश्वासन दिया,

लेकिन विधायक झूठे मामले वापस लिए जाने की मांग पर अड़ रहीं। मंत्री ने रीवा पुलिस अधीक्षक को विधायक के खिलाफ कोई गलत कार्रवाई नहीं करने के निर्देश देने का भी आश्वासन दिया। महिला विधायक के आरोपों पर कांग्रेस के सदस्यों ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि सरकार महिला विधायक की बात नहीं सुन रही है। विधायक श्रीमती मिश्रा के पति और रीवा जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा भाजपा से विधायक रह चुके हैं। वे पिछले दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।