रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने बताया भारतीय वायु सेना में कितनी महिला अधिकारी काम कर रही हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने बताया भारतीय वायु सेना में कितनी महिला अधिकारी काम कर रही हैं

मंत्रालय के अनुमोदन के बाद भारतीय वायुसेना ने 2016 में ‘फाइटर फ्लाइंग ब्रांच में महिला आईएएफएस अधिकारियों की

संसद में शनिवार को रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने कहा कि भारतीय वायुसेना में महिला अधिकारियों की संख्या 1,875 हो गई है। इनमें से 10 महिला अधिकारी फाइटर पायलट हैं, जबकि 18 महिला अधिकारी नेविगेटर हैं।
मंत्रालय के अनुमोदन के बाद भारतीय वायुसेना ने 2016 में ‘फाइटर फ्लाइंग ब्रांच में महिला आईएएफएस अधिकारियों की भर्ती’ योजना शुरू की, जिसके तहत अब तक 10 महिला फाइटर पायलटों की नियुक्ति की गई है।
नाइक ने कहा, महिला फाइटर पायलट को भारतीय वायुसेना में रणनीतिक जरूरतों और संचालन आवश्यकताओं के अनुसार, तैनात किया जाता है, जिनकी समय-समय पर समीक्षा की जाती है। वर्तमान में भारतीय वायुसेना में 1,41,606 शामिल हैं, जिसमें लगभग 12,159 अधिकारी और 1,29,447 एयरमैन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।