मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की प्रेस वार्ता, पाँच नए जिलों के निर्माण पर चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की प्रेस वार्ता, पाँच नए जिलों के निर्माण पर चर्चा

15 जून से पहले होगी मीटिंग, जिलों पर सिफारिश की तैयारी

कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पाँच नए जिलों के निर्माण का प्रस्ताव आया था, लेकिन ये जिले मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं। इसलिए, फिलहाल इन जिलों के निर्माण पर निर्णय नहीं लिया जा सकता। 15 जून से पहले एक और मीटिंग होगी जिसमें सरकार सिफारिश करेगी।

हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य में नए जिलों के निर्माण को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिन पाँच नए जिलों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव सामने आया था, वे फिलहाल तय मानदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं। मंत्री पंवार ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से देख रही है और ज़िला बनाने के लिए तय सभी नियमों और शर्तों की पूर्ति आवश्यक है। वर्तमान में प्रस्तावित पाँचों जिलों की स्थिति मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई है।

15 जून से पहले उच्चस्तरीय बैठक

मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि इस विषय पर आगे की रणनीति तय करने के लिए 15 जून से पहले एक और उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। उस बैठक में सरकार की ओर से कोई औपचारिक सिफारिश की जा सकती है, जिससे इस दिशा में ठोस कदम उठाया जा सके। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भी शामिल होंगे ताकि ज़िलों के गठन की प्रक्रिया को हर पहलू से जांचा-परखा जा सके।

लंबे समय से चर्चा में है मुद्दा

गौरतलब है कि नए जिलों के निर्माण से जुड़ा यह मुद्दा लंबे समय से चर्चा में है और इससे जुड़ी जन अपेक्षाएं भी सरकार के सामने हैं। परंतु सरकार स्पष्ट करना चाहती है कि ज़िले बनाने का निर्णय केवल जनभावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि प्रशासनिक, भौगोलिक और जनसंख्या जैसे ठोस मानकों के आधार पर ही लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री पंवार ने यह भी संकेत दिया कि सरकार किसी जल्दबाज़ी में नहीं है, बल्कि वह हर पहलू की समुचित समीक्षा के बाद ही आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।