राज्य मंत्री ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्य मंत्री ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

NULL

भोपाल: सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री विश्वास सारंग ने शाकिर अली खान गैस राहत हॉस्पिटल को 100 बेडेड करने के निर्देश दिए।  उन्होंने हॉस्पिटल में सभी जरूरी उपकरण, सामग्री और पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने को कहा। राज्य मंत्री ने हॉस्पिटल में मरीजों के पंजीयन, औषधि वितरण कक्ष, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी, पेथालाजी और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने की क्षमता को ध्यान में रख इसे 90 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का हास्पिटल बनाया जाये। उन्होंने हॉस्पिटल के सभी सेक्शन प्रभारी चिकित्सक से अगले दो दिन में जरूरी उपकरणों, सामग्री तथा स्टाफ की चैक लिस्ट संचालक को सौंपने के निर्देश दिए ताकि इन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की
जा सके।

इस हॉस्पिटल में ऐनेस्थिया विशेषज्ञ की नियमित नियुक्ति नहीं होने पर राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पेनल तैयार कर आज से ही आउटसोर्सिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर संचालक को हॉस्पिटल नर्सेस की तुरंत नियुक्ति में करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने हॉस्पिटल में 24 घंटे एक्सरे सुविधा का विस्तार करने, इमरजेन्सी में एक्स-रे की जरूरत होने पर रेडियोलाजिस्ट को कॉल कर एक्सरे रिपोर्ट सौंपने तथा तुरंत उपचार करने के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान श्री सारंग ने अस्पताल परिसर में इधर-उधर बिखरे कचरे पर नाराजगी जताते हुए अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकारा तथा अस्पताल प्रबंधन से सफाई ऐजेन्सी को नोटिस जारी करने को कहा। उन्होंने अस्पताल में टीएमटी जांच कक्ष सहित सभी जगह साइन बोर्ड लगाने, जांच अवधि का समय स्पष्ट रूप से लिखने तथा ओपीडी में पंजीयन की नई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।