डीएम की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डीएम की अध्यक्षता में हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

बैठक के प्रारंभ में आयुक्त ने पटना हवाई अड््डा में हाल के दिनों में हुए बर्ड हिट के

पटना : प्रमंडलीय आयुक्त आनन्द किशोर की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। आज की बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना के साथ पटना एयरपोर्ट के निदेशक, आर.एस. लाहौरिया, कुमार रवि, जिलाधिकारी, पटना, अनुपम कुमार सुमन, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, डी. अमरकेश, नगर पुलिस अधीक्षक, पटना, पी.एन. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना, पटना डी.एफ.ओ.,

आयुक्त के सचिव, विभिन्न एयरलाईन्स यथा जेट एयरवेज, इंडिगो, गो एयर, स्पाईस जेट, एयर इंडिया आदि के स्टेशन प्रबंधक, बिहटा एयरपोर्ट के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में आयुक्त ने पटना हवाई अड््डा में हाल के दिनों में हुए बर्ड हिट के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि यह चिन्ता का विषय है। ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्य योजना बनाकर उसपर कार्रवाई की जायेगी। तत्पश्चात् एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, पटना के निदेशक, आर.एस. लाहौरिया द्वारा इस संबंध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया गया तथा एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।