समुद्र में मेडिकल इमरजेंसी, नौसेना का सफल ऑपरेशन, नाविक की जान बची - Punjab Kesari
Girl in a jacket

समुद्र में मेडिकल इमरजेंसी, नौसेना का सफल ऑपरेशन, नाविक की जान बची

तेल टैंकर से नाविक को सुरक्षित निकालने में नौसेना का सफल ऑपरेशन…

भारतीय नौसेना ने सिंगापुर के फ्लैग वाले तेल टैंकर ‘ईगल वेराक्रूज’ पर तैनात एक भारतीय नाविक की जान बचाई। खराब मौसम के बावजूद, नौसेना के हेलीकॉप्टर ने साहसिक विंचिंग ऑपरेशन कर नाविक को समुद्री जहाज से निकालकर कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया। यह मिशन नौसेना की तत्परता और समर्पण का प्रमाण है।

भारतीय नौसेना ने समुद्र में आपातकालीन स्थिति के दौरान एक भारतीय नाविक की जान बचाई है। सिंगापुर के फ्लैग वाले तेल टैंकर के क्रू में शामिल नाविक का स्वास्थ्य बिगड़ने पर नौसेना ने तुरंत अपना हेलीकॉप्टर रवाना किया। खराब मौसम के बावजूद, नौसेना के हेलीकॉप्टर ने रोगी को समुद्री जहाज से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। नौसेना का हेलीकॉप्टर समुद्री जहाज के ऊपर उड़ता रहा। इस दौरान नीचे रोगी को हेलीकॉप्टर के सिस्टम से कनेक्ट किया गया। इसके बाद बेहद सावधानी से हेलीकॉप्टर ने रोगी को ऊपर खींच लिया। नौसेना ने बताया कि 13 जून को भारतीय महासागर क्षेत्र में सूचना संलयन केंद्र से मेडिकल इमरजेंसी की यह सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना में बताया गया कि सिंगापुर के ध्वजवाहक तेल टैंकर ‘ईगल वेराक्रूज’ पर तैनात एक भारतीय नाविक की तबीयत को लेकर आपात स्थिति है।

नौसेना का सफल ऑपरेशन

नाविक की हालत ऐसी थी कि उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी। यह सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना ने कोच्चि स्थित आईएनएस गरुड़ से एक सीकिंग हेलीकॉप्टर को तुरंत रवाना किया। साथ ही, समुद्री जहाज आईएनएस शारदा को भी रोगी की सहायता के लिए मोड़ दिया गया। लेकिन, मौसम के हालात बेहद कठिन थे, मौजूदा मानसून के कारण प्रतिकूल स्थितियां बनी हुई थीं। यही नहीं, ऐसे हालात में जहाज पर उपयुक्त लैंडिंग का स्थान भी नहीं था। यह सब होने के बावजूद, नौसेना के हेलीकॉप्टर ने अत्यंत सटीकता के साथ विंचिंग (रोगी को ऊपर खींचने) का ऑपरेशन कर रोगी को सुरक्षित तरीके से उठा लिया।

नाविक की जान सफलतापूर्वक बची

41 वर्षीय भारतीय नाविक को सफलतापूर्वक जहाज से निकाला गया। नौसेना के हेलीकॉप्टर के आईएनएस गरुड़ पर पहुंचने के बाद नाविक को तुरंत कोच्चि के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। रोगी को वहां बेहतर इलाज और देखभाल के लिए भर्ती कराया गया है। यह मिशन भारतीय नौसेना की तत्परता, साहस और समर्पण का एक और प्रमाण है, जो हर परिस्थिति में अपने नागरिकों की रक्षा के लिए तैयार रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।