जातीय जनगणना, OBC और महिला आरक्षण को लेकर मायावती का कांग्रेस-भाजपा पर बड़ा हमला, कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जातीय जनगणना, OBC और महिला आरक्षण को लेकर मायावती का कांग्रेस-भाजपा पर बड़ा हमला, कही ये बात

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि दोनों पार्टियां जातीय गणना, ओबीसी और महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने में लगी हैं ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें।

मायावती ने शनिवार को X पर लिखा- ‘अगले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी कांग्रेस व भाजपा द्वारा किस्म-किस्म के लुभावने वादे किए जाने से चुनावी माहौल प्रभावित हो रहा है, किन्तु प्रश्न यह है कि जो वादे अब किए जा रहे हैं वे पहले समय रहते क्यों नहीं लागू किए गए? इस प्रकार घोषणाओं में गंभीरता कम व छलावा ज्यादा।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘देश की जनता महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की मार से त्रस्त है, किन्तु कांग्रेस व भाजपा दोनों जातीय गणना, ओबीसी व महिला आरक्षण को चुनाव में भुनाने मे लगी हैं ताकि अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सकें। लेकिन, जनता इसे छलावा मानकर अब और इनके बहकावे में आने वाली नहीं।’

मायावती ने कहा कि ‘जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी’ कांग्रेस का नया चुनावी शिगूफा। क्या आजादी के बाद से कांग्रेस ने कभी भी अपनी पार्टी व सरकार में इस पर अमल करके दिखाया। नहीं, तो फिर इन पर विश्वास कैसे? जबकि, बीएसपी ने पार्टी व अपनी सरकार में इस सामाजिक न्याय को लागू करके दिखाया।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।