चीन सीमा विवाद पर BJP और कांग्रेस को घिनौनी राजनीति छोड़ देशहित के बारे में सोचना चाहिए : मायावती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चीन सीमा विवाद पर BJP और कांग्रेस को घिनौनी राजनीति छोड़ देशहित के बारे में सोचना चाहिए : मायावती

मायावती ने कहा, ‘‘यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जब कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की

बसपा सुप्रीमो मायावती ने चीन और नेपाल के साथ सीमा विवाद को देश की संप्रभुता के लिये गंभीर खतरा करार देते हुये इस मसले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राजनीति से बाज आने को कहा और केन्द्र सरकार से सभी दलों को विश्वास में लेने की सलाह दी। उन्होंने ने भारतीय सीमा में चीनी सेनाओं के अतिक्रमण को अस्वीकार्य बताते हुये मंगलवार को कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में सोचना चाहिए।

मायावती ने ट्वीट में कहा, ‘‘यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि जब कोरोना वायरस महामारी के चलते देश की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है तब भी खासकर बीजेपी और कांग्रेस इसकी आड़ में घिनौनी राजनीति कर रहीं हैं तथा अब चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर भी इनमें आरोप-प्रत्यारोप जारी है, जो देशहित में उचित नहीं है।’’

जुलाई के अंत तक दिल्ली में होंगे 5.5 लाख कोरोना मरीज,80 हजार बेड की जरूरत होगी : मनीष सिसोदिया

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘‘ चीन के साथ ही दूसरे पड़ोसी देश नेपाल के साथ भी सीमा विवाद अब काफी गंभीर रूप धारण करता जा रहा है। ऐसे में देश की सभी राजीतिक पार्टियों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में ही सोचना चाहिए। साथ ही, ऐसे मामलों में यदि केन्द्र सरकार सबको विश्वास में लेकर चले तो बेहतर होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।