मौलाना बरेलवी सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयान दे रहे: सैयद Afsan Chishti - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौलाना बरेलवी सस्ती लोकप्रियता के लिए अनर्गल बयान दे रहे: सैयद Afsan Chishti

मोहम्मद शमी के समर्थन में बोले सैयद अफसान चिश्ती

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी द्वारा क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेकर दिए बयान पर अजमेर दरगाह के खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। दरअसल, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी ने पवित्र रमजान के महीने में रोजा नहीं रखा। क्रिकेटर ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है, शरीयत की नजर में वह मुजरिम हैं।

मौलाना के इस बयान पर सैयद अफसान चिश्ती ने गुरुवार को प्रतिक्रिया देते हुए वीडियो बयान में कहा, “मोहम्मद शमी हमारे देश के लिए खेल रहे हैं। वो हमारे भारत में गौरव हैं। जब पूरा देश भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में कामयाबी के लिए दुआ कर रहा है, ऐसे में मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी जैसे लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैं इन लोगों से कहना चाहता हूं कि बेवजह की बयानबाजी से परहेज करें और इस्लाम की बदनामी न करवाएं। जो कोई रोजा रख रहा है या नहीं रख रहा है यह उसके और अल्लाह के दरमियान का निजी मामला है। किसी को भी किसी के ऊपर किसी भी तरह का फतवा जारी करने का कोई हक नहीं है।

सैयद अफसान चिश्ती ने कहा कि मोहम्मद शमी सफर में हैं और सफर में बंदे को रोजे में छूट होती है। यह इस्लाम का कानून है। वो इतने बड़े मौलाना हैं तो उन्हें इस चीज का इल्म होना चाहिए, समझ होनी चाहिए और बेतुके बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। हम तमाम भारतवासी मोहम्मद शमी और भारतीय टीम के जितने भी खिलाड़ी हैं उन सब की कामयाबी की दुआ करते हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

बता दें कि मौलाना शहाबुद्दीन ने मोहम्मद शमी के रोजा नहीं रखने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है और अगर कोई शख्स जानबूझकर रोजा नहीं रखता है तो वह निहायत गुनाहगार है। ऐसे ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया है, उन्होंने रोजा नहीं रखा, जबकि रोजा रखना उनका वाजिब फर्ज है। रोजा न रखकर मोहम्मद शमी ने बहुत बड़ा गुनाह किया है, शमी शरीयत की नजर में मुजरिम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।