कांकेर: जिले में एक बार फिर नक्सलियों का काला चेहरा सामने आया है, मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक ग्रामीण का नाम अजीत पोद्दार है, घटना बीति रात की बताई जा रही है। बांदे थाना क्षेत्र के परलकोट विलेज 111 के रहने वाले अजीत के घर दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने हमला कर दिया और उन्हें घर से बाहर निकालकर बीच सड़क में गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद नक्सलियों ने वहां एक पर्चा भी छोड़ा है जिसमें अजीत को पुलिस का मुखबीर बताते हुए कहा गया है कि वह नक्सलियों की सूचनाएं पुलिस को देता था। उसे पहले भी चेताया गया था लेकिन इसके बावजूद उसने पुलिस को सूचनाएं देनी बंद नहीं की। जिसकी वजह से उसे सजाए मौत दी जा रही है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि घटना के कारणों की छानबीन के साथ ही इलाके में नक्सलियो के खिलाफ छापामारी शुरु कर दी है।