'कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी', केरल में PM Modi ने दिया बड़ा हिंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘कई लोगों की नींद हराम हो जाएगी’, केरल में PM Modi ने दिया बड़ा हिंट

केलर में पीएम मोदी के भाषण से विपक्ष में हलचल

प्रधानमंत्री मोदी ने केरल में विझिनजाम पोर्ट का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 8800 करोड़ रुपये है। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम कई लोगों की नींद हराम कर देगा। पोर्ट की क्षमता तीन गुना बढ़ेगी, जिससे केरल के लोगों को आर्थिक अवसर मिलेंगे।

पीएम मोदी आज केरल गए हैं। प्रधानमंत्री ने केरल में विझिनजाम इंटरनेशनल पोर्ट का उद्घाटन किया। विझिनजाम पोर्ट करीब 8800 करोड़ की लागत से बना है। इसकी ट्रांसशिपमेंट हब क्षमता तीन गुना होगी। पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान गौतम अडानी का भी जिक्र किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम विजयन भी यहां बैठे हैं, वो इंडिया अलायंस के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा।

संदेश पहुंच गया है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यहां सीएम विजयन भी बैठे हैं, वे इंडिया अलायंस के मजबूत स्तंभ हैं। शशि थरूर यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की रातों की नींद हराम कर देगा। संदेश वहां पहुंच गया है, जहां पहुंचना था।” उन्होंने कहा, “आज भगवान आदि शंकराचार्य की जयंती है। तीन साल पहले सितंबर में मुझे उनकी जन्मस्थली क्षेत्रम में जाने का सौभाग्य मिला था। आदि शंकराचार्य ने केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठ स्थापित कर राष्ट्र की चेतना को जगाया। मैं उन्हें नमन करता हूं।”

PM Modi and Gautam Adani

गौतम अडानी का भी जिक्र किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर भी कटाक्ष किया। गौतम अडानी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “गौतम अडानी भी यहां मौजूद थे। अडानी ने यहां अच्छा बंदरगाह बनाया है, गुजरात में भी वे इतना अच्छा बंदरगाह नहीं बना पाए।”

Vizhinjam Deepwater Seaport inauguration

केरल के लोगों को मिलेंगे आर्थिक अवसर

बता दें विझिंजम पोर्ट करीब 8800 करोड़ रुपये की लागत से बना है। इसे बड़े मालवाहक जहाजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। पीएम मोदी ने कहा, “अभी तक भारत की 75% ट्रांसशिपमेंट गतिविधियां विदेशी बंदरगाहों पर होती थीं, जिससे देश को बहुत बड़ा राजस्व घाटा होता था। लेकिन, अब यह स्थिति बदलने वाली है। पहले जो पैसा विदेश में खर्च होता था, वह अब घरेलू विकास में लगाया जाएगा, जिससे विझिंजम और केरल के लोगों के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे।”

PM मोदी ने किया केरल में Vizhinjam Port का उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।