पटना : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के शिवभक्त बड़ पुत्र तेज प्रताप यादव की बारात में शिव के गण के रूप में जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ चल रहे थे वहीं हाथी, ऊंट और घोड़े का काफिला भी बारातियों के आगे-आगे चल रहा था। राजद अध्यक्ष श्री यादव के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास से बारात हाथी- घोड़ा और ऊंट के साथ निकली। बारातियों के साथ छात्र राजद के कार्यकर्ता शिव गण के रूप में नाचते-गाते हुए आगे बढ़ते रहे। भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश का रूप धारण किये हुए बच्चे एक घोड़ा गाड़ी पर सवार थे। इसके पीछे चल रहे एक अन्य घोड़ा गाड़ी पर कुछ युवक देवता और भूत का वेश बनाकर बैठे हुए थे।
बारात के साथ में 25 तरह के बैंड-बाजे भी थे और इनके पीछे युवकों की टोली नाच रही थी। श्री यादव के आवास से निकली बारात वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंची जहां श्री यादव के होने वाले समधी और विधायक चंद्रिका राय ने पारंपरिक तरीके से द्वार पूजा की रस्म निभायी। द्वार पूजा के बाद राजद अध्यक्ष के पुत्र एवं विधायक तेज प्रताप यादव को जयमाला के लिए बने मुख्य मंच पर ले जाया गया। विशाल वेटरनेरी कॉलेज मैदान में आयोजित विवाह समारोह में कई वीआईपी और हजारों आम लोगों ने हिस्सा लिया।
बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट के कई सहयोगी,दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव ने वर – वधु को आशीर्वाद दिया। राष्ट्रीय जनता दल ( राजद ) के सभी शीर्ष अधिकारी अतिथियों के स्वागत के लिये प्रवेश द्वार पर खड़े थे। नीतीश कुमार भी इस अवसर पर शामिल हुए और वर – वधु को आर्शीवाद दिया। लालू के छोटे बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं बेटी मीसा भारती ने नीतीश का स्वागत किया। मीसा राज्यसभा की सदस्य हैं।
वहां आये अन्य गणमान्य व्यक्तियों में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं पत्नी डिम्पल यादव,राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल,कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एवं वकील राम जेठमलानी शामिल थे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव विवाह समारोह में अनुपस्थित दिखे। दोनों नेता देश से बाहर हैं। शादी में शिरकत करने आये मेहमानों के ठहरने के लिये शहर के शीर्ष होटलों में करीब 100 कमरे बुक किये गये हैं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे