राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति कोविंद और PM मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की दी बधाई

गणेश चतुर्थी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई राजनितिक

देश भर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत कई राजनितिक हस्तियों ने लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टवीट कर कहा, “गणपति बप्पा मौर्या! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि भगवान गणेश के आशीर्वाद से सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।”

वही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सभी देशवासियों को पावन पर्व गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि विनायक चतुर्थी के पावन अवसर पर देशवासियों के जीवन में शुभता, समृद्धि,स्वास्थ्य और संतोष की कामना करता हूं। लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीयता और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था। मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। सोनिया गांधी ने कहा, ‘गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। गणेश चतुर्थी देश की सांस्कृतिक एकता और खुशहाली का प्रतीक है। यह उत्सव सभी समुदाय के लोगों को शांति, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है।’’ उन्होंने कामना की कि भगवान गणेश सबके जीवन में खुशहाली लाएं और विध्न-बाधाओं को दूर करें। 

वहीं, राहुल गांधी ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देते ट्वीट कर कहा, “गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई।’’

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियो को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सभी का मंगल करें और सबों के घरों में सुख शांति लाए यही श्री चरणों में प्रार्थना है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियो को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने ट्ववीट कर कहा कि पावन पर्व श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया ! । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।