मन की बात : PM मोदी ने दी संविधान दिवस की बधाई, 26 /11 हमले में मारे गए लोगों को किया याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मन की बात : PM मोदी ने दी संविधान दिवस की बधाई, 26 /11 हमले में मारे गए लोगों को किया याद

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से जुड़े मुद्दों पर बात की। यह ‘मन की बात’ का 38वां एपिसोड है। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को संविधान दिवस की बधाई दी और मुंबई हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया।

संविधान दिवस के मौके पर पीएम ने कहा कि संविधान बनाने वालों लोगों को याद करना चाहिए, क्योंकि हमारे संविधान ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को सरंक्षण प्रदान किया है साथ ही हमें संविधान निर्माताओं पर गर्व करना चाहिए। उन्होंने कहा संविधान निर्माण में बाबा साहब अंबेडरकर का योगदान अहम है और उन्होंने भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि 1949 में 26 नवंबर को संविधान-सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था। भारत का संविधान, हमारे लोकतंत्र की आत्मा है। आज का दिन, संविधान-सभा के सदस्यों के स्मरण करने का दिन है। पीएम ने आगे कहा, हमारा संविधान हर नागरिक, गरीब हो या दलित, पिछड़ा हो या वंचित , आदिवासी, महिला सभी के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करता है। उन्होंने कहा समानता ही हमारे देश की पहचान है।

मुंबई हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस उन सबको नमन करता है जिन्होंने 26/11 हमले में अपनी जान गंवाई। मोदी ने कहा कि देश हमले में जान गंवाने वालों को कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दशकों से भारत आतंकवाद से पीड़ित है, कुछ साल पहले जब भारत आतंकवाद के खिलाफ चर्चा करता था तब लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते थे। लेकिन आज जब दुनिया के अन्य मुल्क भी इसकी जद में हैं तो सभी मानवतावादी शक्तियां इसके खिलाफ एकजुट होने के लिए तैयार नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया की हर सरकार आतंकवाद को एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में देख रहा है। साथ ही पीएम ने कहा, दुनिया के सभी देशों को आतंक के खात्मे के लिए एक मंच पर आना होगा।

नेवी डे पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 दिसम्बर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगें। भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है। मैं, नौ-सेना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि नदियों के किनारे ही सभ्यताओं का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि नेवी को याद करते वक्त मराठा नेवी और शिवाजी महाराज का स्मरण भी करना जरूरी है।पीएम ने कहा कि उस दौर में भी नौसेना देश की समुद्री सीमा की रक्षा करती थी। भारतीय नेवी की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य मुल्कों में भी हमारी नेवी अलग-अलग ऑपरेशन चलाकर मदद करती आई है।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की बधाई देते हुए पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि समाज में एकता और सद्भाव का भाव हो और सब मिलकर त्योहार मनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि यह साल अपने आखिरी पड़ाव में है तो आप सब नरेंद्र मोदी ऐप पर #positiveindia के साथ बीते साल के अपने अच्छे अनुभव साझा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को ही आम जनता से सुझाव के तौर पर संदेश भी मांग थे। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया था कि वह इस बार भी पिछली बार की तरह ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मोदी ने जनता से नरेंद्र मोदी मोबाइल एप के जरिए भी अपना संदेश साझा करने की बात कही।

इससे पहले पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर लेकर भाजपा ने जबर्दस्त तैयारी की। गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की है। आकाशवाणी से प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम को राज्य के 50 हजार से अधिक मतदान केंद्रों तक प्रसारित करने का कार्यक्रम तैयार किया है। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।