राम मंदिर भूमिपूजन पर मनीष तिवारी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट किया महात्मा गांधी का भजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम मंदिर भूमिपूजन पर मनीष तिवारी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, ट्वीट किया महात्मा गांधी का भजन

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अशुभ मुहुर्त बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है

अयोध्या में कल होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। इस मौके पर कांग्रेस ने देशवासियों और रामभक्तों को बधाई देते हुए महात्मा गांधी का भजन का ट्वीट किया। हालांकि इससे पहले कांग्रेस कई बार राम मंदिर के भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल उठा चुकी है।
कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम सीताराम सीताराम, भज प्यारे तू सीतारामईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सब को सन्मति दे भगवान।  राम मंदिर के भूमी पूजन पे सभी देश वासियों को और सभी श्रद्धालुओं को कोटी कोटी बधाई।
 


इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने अशुभ मुहुर्त बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि ‘‘भारत में हजारों साल की सनातन धर्म की परंपराएं चली आ रहीं हैं। हमारे धर्म में हजारों वर्ष की जो संस्कार एवं संस्कृति है, उसमें चतुर्मास में न कोई संत, न कोई महात्मा अपने स्थान को छोड़ता है और कोई शुभ कार्य नहीं होता है। विशेषकर तो हर चीज के लिए मुहूर्त देखा जाता है।’’ 

5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के शिलान्यस को लेकर देशभर में उत्साह मौजूद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे। दुनियाभर के राम भक्तों के लिए यह दिन ऐतिहासिक होने वाला है। अयोध्या को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजरें बनी हुई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।