राज्यपाल को विरोध प्रदर्शन की स्थिति के बारे में जानकारी देने नहीं पहुंची ममता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राज्यपाल को विरोध प्रदर्शन की स्थिति के बारे में जानकारी देने नहीं पहुंची ममता

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को दिन भर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इंतजार करते रह गए

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ मंगलवार को दिन भर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इंतजार करते रह गए कि वह उनके आग्रह का जवाब देंगी और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर राज्य में हो रहे धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराएंगी। लेकिन मुख्यमंत्री नहीं गईं। 
विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार से गतिरोध की स्थिति का सामना करने वाले धनखड़ ने बनर्जी से सोमवार को मुलाकात करने तथा हिंसा पर उन्हें जानकारी देने के लिए कहा था। 
हालांकि, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक भी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन को लेकर राज्य की स्थिति के बारे में राज्यपाल को बताने के लिए नहीं पहुंचे थे। उसके बाद धनखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री से उन्हें व्यक्तिगत रूप से चीजों के बारे में बताने को कहा था। 
धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘मैं आशा करता हूं कि माननीय मुख्यमंत्री के साथ आज मेरी बैठक से उनकी चिंता का निराकरण होगा और वह भी उनकी राय जान पायेंगे।’’ 
राज्यपाल ने कहा कि ‘‘हमारे स्तर पर वार्ता और संवाद जारी रहना चाहिए क्योंकि हम जिस संविधान का पालन करते हैं, उसका यह मूल तत्व है।’’ 
मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने सोमवार को पत्र लिखकर राज्यपाल को सूचना दी कि मंगलवार को पुलिस महानिदेशक के साथ वह उनसे मुलाकात करेंगे। 
धनखड़ और बनर्जी के बीच सोमवार को वाक् युद्ध छिड़ गया था और दोनों ने एक-दूसरे की आलोचना की। 
भाजपा ने संवैधानिक प्रमुख के पद को ‘‘कमतर आंकने’’ की कोशिश करने के लिए तृणमूल कांग्रेस नीत राज्य सरकार की आलोचना की। 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘क्या इस तरीके से राज्य के राज्यपाल के साथ व्यवहार किया जाता है? न तो मुख्यमंत्री और न ही वरिष्ठ अधिकारी उन्हें स्थिति से अवगत करा रहे हैं। राज्य सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है इसलिए वे राज्यपाल से मुलाकात नहीं कर रहे हैं।’’ 
घोष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ‘‘दोहरा खेल’’ खेल रही हैं। एक ओर वह मुस्लिमों को नागरिकता कानून पर हिंसक प्रदर्शन करने के लिए कह रही हैं और उसी वक्त शरणार्थियों से यह कह रही हैं कि उन्हें राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा। 
इस बीच, टीएमसी सूत्रों ने बताया कि बनर्जी संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शहर में दो और रैलियां करेंगी। 
वह 19 दिसंबर को रानी रासमणि रोड पर एक रैली को संबोधित करेंगी और अगले दिन अल्पसंख्यक बहुल पार्क सर्कस इलाके में रैली करेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।