आरक्षण पर Modi सरकार की राह पर ममता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आरक्षण पर Modi सरकार की राह पर ममता

सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण

सरकारी नौकरियों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की घोषणा के छह महीने के बाद पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार ने भी इस राह पर चलते हुए ऐसा ही एलान किया है। 
पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों तथा शिक्षण संस्थानों में 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा कर दी। 
राज्य के संसदीय मामलों तथा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि दिन में मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद इस ऐतिहासिक निर्णय का एलान किया गया। उन्होंने कहा कि सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा लेकिन पहले से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ वर्ग की श्रेणी के तहत आने वाले लोग इसका लाभ नहीं ले पायेंगे। 
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रधान महासचिव ने कहा,‘‘यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। परिभाषित करने के लिए कई कारक हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से कौन आते हैं। जल्द ही जारी किए जाने वाले सरकारी आदेश में इन विवरणों का उल्लेख किया जाएगा।’’ 
गौरतलब है कि ममता सरकार ने यह निर्णय आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से मिली हार तथा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए उठाया है। 
राजनीतिक पर्यवेक्षकों के मुताबिक तृणमूल भाजपा को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है जिसके तहत आरक्षण का ताजा कदम उठाया गया है। पार्टी के कुछ विधायक और कई पार्षद भाजपा का दामन थाम चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।