माल्या की मुसीबत बढ़ीं, ED के साथ CBI अधिकारी सबूत लेकर लंदन पहुंचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

माल्या की मुसीबत बढ़ीं, ED के साथ CBI अधिकारी सबूत लेकर लंदन पहुंचे

NULL

भारतीय बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर फरार हुए विजय माल्या के लिए मुसीबत बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय की दो सदस्यों की टीम प्रत्यर्पण की याचिका लंदन के अधिकारियों के सामने पेश करने के लिए लंदन पहुंची है। ED के साथ सीबीआई के अधिकारी भी लंदन गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी माल्या के खिलाफ सबूत लेकर लंदन पहुंचे हैं।

ये अधिकारी 5500 पेज की चार्जशीट लेकर लंदन गए हैं। ईडी विजय माल्या के खिलाफ 6 अन्य देशो में कानूनी अनुरोध पत्र (लैटरोगैटरी) भेजने जा रहा है। लंदन ले जाए गए दस्तावेजों में माल्या के काले कारनामों की पूरी फेहरिस्त है। सीबीआई भी अपनी तरफ से तमाम दस्तावेज लंदन कोर्ट में पेश कर चुकी है।

1555516082 cbi 1

सीबीआई इसके पहले माल्या के प्रत्यार्पण की अपील भी कर चुकी है, जिसमें सुनवाई जारी है। इस मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि सरकार माल्या के ब्रिटेन से प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। इस मामले में 4 दिसंबर से दो हफ्ते के लिए लंदन में सुनवाई होनी है। कोर्ट का कहना है कि इसके बाद ही आगे की सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई को माल्या को अवमानना का दोषी माना था। सजा पर पक्ष रखने के लिए माल्या को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया था। माल्या को डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का सही ब्यौरा न देने के लिए अवमानना का दोषी माना गया था। बैंकों ने इस बात की शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।