'स्टेशन पर वीडियो बनाना-फोटो खींचना मना', रेलवे प्रशासन की ब्लॉगर-यूट्यूबर से अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘स्टेशन पर वीडियो बनाना-फोटो खींचना मना’, रेलवे प्रशासन की ब्लॉगर-यूट्यूबर से अपील

रेलवे स्टेशनों पर वीडियोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध

भारतीय पूर्वी रेलवे ने ब्लॉगर और यूट्यूबर से स्टेशन पर वीडियो और फोटो खींचने से बचने की अपील की है। सुरक्षा चिंताओं के चलते रेलवे ने प्लेटफॉर्म और महत्वपूर्ण स्थानों पर फोटोग्राफी पर रोक लगाई है। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है।

Eastern Railway News: भारतीय पूर्वी रेलवे ने सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से खास अपील की है. रेलवे के अनुसार, सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें या वीडियो न बनाएं. यह कदम देश की सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर सख्त रोक है. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि अब सुरक्षा स्थिति को देखते हुए निगरानी और कड़ी कर दी गई है.

इस वजह से उठाया गया कदम

यह निर्देश हरियाणा की एक यूट्यूबर, ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद आया है. उन पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारियां देने का आरोप है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है.

वीडियो ब्लॉग बनाना चिंता का विषय

पूर्वी रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कुछ यूट्यूबर स्टेशन परिसर के वीडियो ब्लॉग बनाते हैं, जो कि सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि हालांकि पहले से ही कई मंडलों में यह प्रतिबंध लागू है, फिर भी कुछ लोग नियमों को नजरअंदाज करते हैं.

हो जाइए टेंशन फ्री! अब घर बैठे प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराएं ऑनलाइन, जानें डिटेल्स

‘रेलवे का सख्त संदेश’

रेलवे प्रशासन ने सभी डिजिटल क्रिएटर्स से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी गतिविधि से दूर रहें जो सुरक्षा व्यवस्था को खतरे में डाल सकती है. अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी बेहद आवश्यक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।