ग्वालियर: स्वच्छ ग्वालियर बनाना प्रत्येक ग्वालियरवासी का दयित्व है तथा प्रत्येक शहरवासी का यह भी कर्तव्य है कि हमारा ग्वालियर कैसे देश भर में सबसे स्वच्छ शहर बने इसके लिए सभी शहरवासियों को मिलकर यह संकल्प लेना होगा कि हम सब ग्वालियर में गंदगी नहीं फैलएंगे न ही किसी को फैलाने देगें।
यह बात महापौर विवेकनारायण शेजवलकर ने वार्ड 29 में महलगांव स्थित कर्मचारी आवासविकास कॉलोनी पानी की टंकी के पास कॉलोनी की रहवासी संघ द्वारा आयोजित स्वच्छता संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कही। वार्ड 29 स्थित महलगांव स्थित कर्मचारी आवास विकास कॉलोनी के रहवासी संघ की स्वच्छता संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उददेश्य था कि कॉलोनी के सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरुक हों तथा प्रतिदिन घरों से निकलने वाले कचरेका प्रबंधन किस प्रकार हो तथा आम जन इसमें किस प्रकार सहभागिता कर सकते हैं।
इससंगोष्ठी में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व पार्षद मेहताब सिंह कंसाना, अपरआयुक्त रिंकेश वैश्य, ब्रांड एम्बेस्डर स्वच्छता श्री गिरीश कुमार शर्मा,श्रीपवन दीक्षित, उपायुक्त श्री एपीएस भदौरिया, क्षेत्राधिकारी अमित गुप्ता सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने घर में दो- दो डस्टबीन रखें जिसमें एक में सूखा एवं एक में गीला कचरा रखें।
इसके साथ ही घरसे कचरा अलग कर नगर निगम की कचरा संग्रहण गाडी में डालें तथा कचरा सडक पर न डालें।स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग करना सभी नागरिकों का दायित्व है। महापौर ने नागरिकोंसे कहा कि पाॅलीथिन का उपयोग न करें। महापौर ने दिलाई रहवासियों को स्वच्छता की शपथ इस संगोष्ठी में महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी रहवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। महापौर ने सभी नगारिकों से आग्रह किया कि सभी लोग यहसंकल्प लें कि न तो स्वयं कचरा फैलाएंगे न ही किसी को फैलाने देगें तथा अन्य लोगोंको भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करुंगा। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता में पूर्णसहयोग का आश्वासन दिया।