गरीबों को बेहतर जिन्दगी उपलब्ध कराना मेरी सरकार का सपना : मोदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गरीबों को बेहतर जिन्दगी उपलब्ध कराना मेरी सरकार का सपना : मोदी

NULL

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गरीबों को बेहतर जिन्दगी उपलब्ध कराना उनकी सरकार का सपना है। PM मोदी आज यहां ट्रेड फेसिलिटी सेन्टर, वाटर एम्बुलेंस, जल शक्ति वाहिनी और उत्कर्ष बैंक समेत करीब एक हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण कर रहे थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर गरीब का सपना होता है कि उसकी भावी पीढ़ी उसकी तरह जिन्दगी न/न जिए। ठीक इसी तरह उनकी सरकार भी चाहती है कि गरीबों की अगली पीढ़ी बेहतर जिन्दगी गुजारे। वह और उनकी सरकार इसी में लगी हुई है। इसी को केंद्र बनाकर ज्यादातर योजनाएं बनायी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का मूल आधार समाज के हर वर्ग में सशक्तिकरण लाना है। सभी समस्याओं का हल विकास बताते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब नहीं रहना चाहता। काम मिलने का मौका मिल जाए तो गरीब, गरीब नहीं रहेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी गरीब से यदि पूछा जाए कि क्या वह अपने बच्चों को भी गरीब रखना चाहता है। गरीब तत्काल इससे इन्कार करेगा और कहेगा कि हमारी आने वाली पीढ़ी हमारी तरह नहीं रहे। मेरी नसीब में जो था मैने भुगता लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी भावी पीढ़ी ऐसी गरीबी काटे।

उन्होंने पहले की सरकारों पर कटाक्ष किया कि उन लोगों को विकास से नफरत था। सरकारी तिजोरी चुनाव जीतने में ही तबाह रहती थी। समुचित विकास होगा तभी सपने साकार होंगे और गरीबी का सशक्तिकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।