'अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं', PM Modi ने की मतदाताओं से वोटिंग की अपील 'Make Your Democracy More Vibrant', PM Modi Appeals To Voters To Vote
Girl in a jacket

‘अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं’, PM Modi ने की मतदाताओं से वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आरंभ होने पर लोगों से शनिवार को बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।’’ पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सभी सीट के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की कुछ सीट समेत देश में कुल 57 सीट पर मतदान हो रहा है।

  • PM मोदी ने लोगों से शनिवार को बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया
  • देश में कुल 57 सीट पर मतदान हो रहा है
  • PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है
  • 7वें चरण के चुनाव के NDA गठबंधन में सबसे बड़ा नाम PM मोदी का है

इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें- PM मोदी

pm modi3 1

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी इसी चरण में मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में आज मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आएंगे।’’

PM मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ रहे चुनाव

 

pmo

सातवें चरण के चुनाव के NDA गठबंधन के दिMग्गज चेहरों की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है जो लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महेंद्र नाथ पांडेय, आरके सिंह, पंकज चौधरी एवं अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, प्रताप चंद्र सारंगी एवं उपेंद्र कुशवाहा और रवि किशन सहित कई दिग्गजों का फैसला आज के मतदान में होना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।