मुगलपुरा को आदर्श गांव बनाएं : तोमर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुगलपुरा को आदर्श गांव बनाएं : तोमर

NULL

ग्वालियर : विकास कार्य और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार सरकार करेगी। आप सब जागरूक होकर अपने गांव को स्वस्थ, शिक्षित, परिसम्पत्तियों का रक्षक, कुपोषण व नशा मुक्त बनाएं। जिससे मुगलपुरा ग्राम सही मायने में आदर्श ग्राम का उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

यह बात केन्द्रीय पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही। तोमर ग्राम स्वराज अभियान एवं भारत स्वच्छता पर्व के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत मुगलपुरा पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने लगभग 196 लाख लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। साथ ही ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सौगातों का पिटारा खोलकर विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह ने की। मालूम हो जिले के विकासखण्ड मुरार के ग्राम मुगलपुरा को केन्द्रीय मंत्री तोमर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया है। श्री तोमर के मार्गदर्शन में गांव के सुनियोजित विकास की कार्ययोजना जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत ने तैयार की है।

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर भारत सरकार देशभर में 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों के लगभग 50 करोड़ सदस्यों के इलाज की गारंटी सरकार लेगी। एक वर्ष में बीमार सदस्य के इलाज पर सरकार 5 लाख रूपए तक खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के 6 लाख गाँव में से साढ़े तीन लाख गाँव अभी तक खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं।

सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को धुँए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वसहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं सशक्त बन सकती हैं। सभी ग्रामों में पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वसहायता समूह गठित किए जा रहे हैं।

मुगलपुरा की महिलाएं भी समूहों में संगठित होकर सशक्त बनें। सरकार समूहों को आर्थिक मदद भी देती है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुरार क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ लागत की बडी-बडी सड़कें निर्माणाधीन हैं। इस क्षेत्र की पेयजल परिवहन के लिये उन्होंने सांसद निधि से 50 टैंकर उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि 40 लाख रूपए खर्च कर गाँव के शेष सभी घरों में उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन पहुँचाए जायेंगे।

विधायक श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के प्रयासों की बदौलत अकेले ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगभग 1460 करोड़ लागत के विकास कार्य चल रहे हैं। हाल ही में यहाँ डाम्बरीकृत मुगलपुरा-सिहारा रोड़ बनकर तैयार हुई है। पेयजल के लिए भी उन्होंने इस क्षेत्र में लगभग 60 टैंकर उपलब्ध कराए हैं। श्री कुशवाह ने उम्मीद जाहिर की कि केन्द्रीय मंत्री इसी प्रकार इस क्षेत्र के विकास में योगदान देते रहेंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।