पुलिस महकमे में हो सकती है बड़ी सर्जरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलिस महकमे में हो सकती है बड़ी सर्जरी

NULL

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में एक बड़े फेरबदल का खाका तैयार कर लिया गया है। यह फेरबदल दर्जनभर एसपी रैंक के अफसरों के प्रमोशन की वजह से किया जाना है इस बदलाव में कुछ एसपी के डीआईजी प्रमोट होने के कारण रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर मे एसएसपी बिठाये जा सकते हैं। इस फेरबदल का खाका हाल के एसपी कॉन्फ्रेंस में खींच लिया गया है।

सरकार इसके लिए सालों बाद एक बार फिर से डीआईजी रेंज सिस्टम फिर से लागू करने जा रही है। आईएएस में 1987 बैच के प्रमोशन के बाद आईपीएस भी डीजी के लिए दबाव बनाने लगे हैं उनके साथ डीआईजी के भी प्रमोशन कर दिए जाएंगे, और उसके बाद फेरबदल किया जाएगा। इसमें रायपुर-बिलासपुर रेंज आईजी के साथ तीन चार जिलों के एसपी भी बदले जा सकते है। राजधानी रायपुर एसपी संजीव शुक्ला अरसे से तबादला चाह रहे है। रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता भी दो रेंज में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं।

इन की जगह एसएसपी के लिए अजय यादव के साथ साथ अमरीश मिश्रा के नाम सबसे ऊपर है। वही 2004 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अफसर डीआईजी प्रमोट किए जाएंगे, इनमें से अधिकांश पीएचक्यू में पदस्थ है पुलिस महानिरीक्षक मैं इनके प्रमोशन की फाइल सरकार को भेज दी है इन के प्रमोशन के बाद पीएचक्यू में डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।