दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरी, सैकड़ों उड़ानें निलंबित Major Accident At Delhi IGI Airport, Roof Of Terminal-1 Collapsed, Hundreds Of Flights Suspended
Girl in a jacket

दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 की छत गिरी, सैकड़ों उड़ानें निलंबित

दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया। हादसे में कुछ लोग घायल हो गये हैं। टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। हजारों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।

  • आज भारी बारिश और तेज हवा चल रही है
  • बारिश के कारण IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया
  • हादसे में कुछ लोग घायल हो गये हैं
  • टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं

हादसा सुबह लगभग पांच बजे हुआ



हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने एक बयान में बताया कि हादसा सुबह लगभग पांच बजे पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर हुआ। बयान में कहा गया है, कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। आपात सेवा की टीम प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें चिकित्सा सेवा मुहैया कराने में जुट गई है। डायल ने बताया कि फिलहाल टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चेक-इन काउंटर बंद कर दिये गये हैं।

इंडिगो-स्पाइसजेट सभी उड़ानें रद्द कीं



डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट ने दोपहर 2 बजे तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। उन्होंने बताया कि तीन-चार लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।