Maharashtra: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्‍ट्र के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य को 56 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को सौगात देंगे। वाशिम से लेकर मुंबई और ठाणे तक महाराष्ट्र के इस दौरे में करीब 56 हजार 100 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी लगभग 23 हजार 300 करोड़ रुपये लागत की कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. शाम करीब चार बजे ठाणे में 32 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें मुंबई मेट्रो लाइन 3 फेज 1 के आरे जेवीएलआर से बीकेसी तक के हिस्से का उद्घाटन शामिल है. करीब 12 हजार 200 करोड़ रुपये की लागत वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

जगदंबा माता मंदिर का करेंगे दर्शन

पीएम मोदी सबसे पहले महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे और करीब 11:15 बजे पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम वाशिम में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। करीब 11:30 बजे प्रधानमंत्री बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अलग-अलग विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

कृषि और पशुपालन क्षेत्र का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे वह कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। शाम करीब 4 बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

इसके बाद शाम करीब 6 बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से वह बीकेसी से आरे जेवीएलआर, मुंबई तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। केवल इतना ही नहीं, पीएम मोदी बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो का सफर भी करेंगे।

नैना (NAINA) परियोजना का शिलान्यास

इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखेंगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।