Maharashtra Elections: MNS ने जारी की अपनी तीसरी लिस्ट, BJP के पूर्व नेता दिनकर पाटिल को दिया टिकट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra Elections: MNS ने जारी की अपनी तीसरी लिस्ट, BJP के पूर्व नेता दिनकर पाटिल को दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी (एमएनएस) ने बुधवार को अपनी तीसरी लिस्ट की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में नासिक के एक बीजेपी नेता का नाम देखकर कई लोग हैरान हैं। क्योंकि ये नेता नासिक में बीजेपी के बड़े नेता हैं। ये नेता नासिक पश्चिम सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए इस नेता ने बीजेपी पार्टी से उम्मीदवारी की मांग की। लेकिन बीजेपी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली सूची में उनका नाम नहीं था।

कहां से किसे मिला टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 13 नामों पर मुहर लगा दी है। अमरावती से पप्पू उर्फ मंगेश पाटील, नाशिक पश्चिम से दिनकर धर्माजी पाटील, अहमदपूर-चाकूर से नरसिंग भिकाणे, परली से अभिजित देशमुख, विक्रमगड से सचिन रामू शिंगडा, भिवंडी ग्रामीण से वनिता शशिकांत कथुरे, पालघर से नरेश कोरडा, शहादा से आत्माराम प्रधान, वडाला से स्नेहल सुधीर जाधव, कुर्ला से प्रदीप वाघमारे, ओवला-माजिवडा से संदीप पाचंगे, गोंदिया से सुरेश चौधरी और पुसद से अश्विन जयस्वाल को टिकट दिया गया है।

नासिक पश्चिम सीट पर बढ़ी सियासी हलचल

नासिक पश्चिम सीट अब चुनावी चर्चा का केंद्र बन गई है। दिनकर पाटिल जैसे अनुभवी नेता का बीजेपी छोड़कर मनसे से चुनाव लड़ना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार अपनी-अपनी पार्टी में मजबूत दावेदार माने जाते हैं। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि दिनकर पाटिल का बीजेपी से मनसे में आना नासिक पश्चिम सीट के चुनावी समीकरणों को कैसे प्रभावित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।