Maharashtra: जलगांव में ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, 5 घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Maharashtra: जलगांव में ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत, 5 घायल

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है।

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां पाचोरा स्टेशन के पास माहेजी और परधाड़े के बीच पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई। इस दौरान किसी यात्री ने चेन पुलिंग कर दी। ट्रेन रुकी और घबराए यात्री कूद गए। इसी दौरान दूसरे ट्रेक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कई यात्री आ गए। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हुए है। घायलों को आनन-फानन में पास के अस्पताम में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

आग की अफवाह के कारण हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, गाड़ी संख्या 12533 पुष्पक एक्सप्रेस लखनई से मुंबई जा रही थी। इस दौरान ब्रेक लगाने पर पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से धुआं उठा। धुआं फैलते ही यात्री घबरा गए। और धुआं देखने के बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घबराए लोग ट्रेन से कूदकर बाहर आ गए। भारी संख्या में यात्री बाहर पटरी पर खड़े थे और बैठे थे। इसी दौरान यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही तेज रफ्तार गाड़ी नंबर 12629 कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि पटरी पर लोगों के शव खून से लथपथ पड़े थे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, जलगांव में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैंने स्थिति की पूरी जानकारी ली है, मैंने जिला अधिकारी और संबंधित विभाग के अधिकारी से बात की है। बचाव अभियान जारी है, घायलों का इलाज चल रहा है। हमारी प्राथमिकता घायलों का जल्द से जल्द इलाज कराना है।

सहायता राशि का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 1.5-1.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से घायलों को 5,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस बीच, रेलवे ने लखनऊ रेलवे जंक्‍शन पर हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। मृतकों, घायलों और पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को 8957409292 नंबर पर कॉल कर अपनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं। घटनास्थल पर कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं… अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।