महाकुंभ 2025: अमित शाह ने सपरिवार संगम में लगाई पवित्र डुबकी, साधु-संतों संग किया सात्विक भोजन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकुंभ 2025: अमित शाह ने सपरिवार संगम में लगाई पवित्र डुबकी, साधु-संतों संग किया सात्विक भोजन

महाकुंभ के पवित्र अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे…

महाकुंभ के पवित्र अवसर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को तीर्थराज प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने सपरिवार त्रिवेणी संगम में स्नान किया और अक्षयवट के दर्शन किए। इस दौरान गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और सनातन धर्म के मार्गदर्शन पर चर्चा की।

श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती से मिले अमित शाह

अमित शाह ने श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य विधुशेखर भारती, पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा। गृह मंत्री के इस दौरे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे।

गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान

गृह मंत्री ने संगम स्नान, गंगा पूजन और अक्षयवट के दर्शन के पश्चात संतों के साथ सात्विक भोजन ग्रहण किया।

साधु-संतों के साथ भोजन करने के बाद अमित शाह मेला क्षेत्र के सेक्टर-18 स्थित शंकराचार्य मार्ग पर विभिन्न शिविरों में पहुंचे। उन्होंने सनातन धर्म के मार्गदर्शकों और सर्वोच्च धर्मगुरुओं का स्वागत और अभिनंदन किया।

शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने श्रीफल और शॉल भेंट कर गृह मंत्री का किया सम्मान

इस अवसर पर गृह मंत्री ने शंकराचार्यों से महाकुंभ की व्यवस्थाओं और सनातन धर्मावलंबियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर चर्चा की। शंकराचार्य विधुशेखर भारती ने श्रीफल और शॉल भेंट कर गृह मंत्री का सम्मान किया।

गोवर्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने गृह मंत्री को आशीर्वाद दिया और सनातन धर्म के उत्कर्ष और एकता के लिए नीतियां बनाने का सुझाव दिया।

गृह मंत्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद के शिविर में भी पहुंचे

इसके बाद गृह मंत्री निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर कैलाशानंद के शिविर में भी पहुंचे और उनसे भी मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गृह मंत्री की इस यात्रा ने महाकुंभ में सनातन धर्म की परंपरा और आध्यात्मिकता को और अधिक सशक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।