मगहर भाजपा की चुनावी रणनीति 2019 का पहला पड़व बनेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मगहर भाजपा की चुनावी रणनीति 2019 का पहला पड़व बनेगी

NULL

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में काशी और अयोध्या के बीच स्थित संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर वर्ष 2019 में भारतीय जनता पार्टी के चुनावी रणनीति का पहला पडाव बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी आगामी 28 जून को संतकबीर की 620वीं जयंती पर यहां एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे,लेकिन उनका असल निशाना वर्ष 2019 के होने वाले लोकसभा चुनाव है।

कबीर की निर्वाण स्थली से चुनावी रणनीति की शुरूआत के पीछे भाजपा की मंशा के निहतार्थ निकाले जा रहे हैं और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबध्दता जाहिर करेगी। दूसरी ओर वह समाज के वंचित वर्ग दलितों और पिछडों को कबीर के नाम पर अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोरखप्रान्त में पडने वाले 10 जिलों के 11 भाजपा सांसद, 44 विधायक विधान परिषद सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व जिला अध्यक्षों के साथ गोरखनाथ मंदिर में बुधवार को हुई बैठक में गहन विचार-विमर्श किया गया। जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी।

श्री योगी ने सभी को प्रधानमंत्री की रैली में समय से आने का आहवान भी किया। बैठक में मुख्यरूप से केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल, सासंद जगदम्बिका पाल, शरद मणि त्रिपाठी समेत सभी सांसद और इस क्षेत्र में पडने वाले सभी विधान सभाओं में निर्वाचित भाजपा सदस्य, जिला अध्यक्ष तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।