मद्रास हाई कोर्ट ने दिया TikTok को बड़ा झटका, ऐप को बैन करने के दिए सरकार को आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मद्रास हाई कोर्ट ने दिया TikTok को बड़ा झटका, ऐप को बैन करने के दिए सरकार को आदेश

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक फेमस वीडियो ऐप टिक-टॉक के लिए लोग पागलों की तरह बहुत ही कम

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक फेमस वीडियो ऐप टिक-टॉक के लिए लोग पागलों की तरह बहुत ही कम समय में दीवाने हो गए हैं। लेकिन टिक-टॉक को लेकर एक ऐसी बड़ी खबर आई है जिसे सुनकर सभी लोगों को सदमा लग सकता है। दरअसल मद्रास हाईकोर्ट ने टिक-टॉक को लेकर एक नया आदेश जारी किया है।

TikTok

सरकार को टिक-टॉक ऐप को बैन करने का हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है। कोर्ट ने आदेश में कहा है कि यह चाइनीज वीडियो एप टिक-टॉक आपत्तिजनक कंटेंट को बढ़ावा देती है।

317624 104385 madras high court

टिक-टॉक को बैन करने के निर्देश दिए मद्रास हाईकोर्ट ने

ऐप के खिलाफ दायर याचिका में मद्रास हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि जो बच्चे टिक-टॉक का इस्तेमाल कर रहे हैं,वह यौन शिकारियों के संपर्क में आसानी से आ सकते हैं। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आपत्तिजनक कंटेट के चलते टिक-टॉक का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है।

default 1

टिक-टॉक एप बीजिंग की एक कंपनी ने बनाई है और यूजर्स अपने छोटे-छोटे वीडियो बनाने के साथ ही वह इन्हें शेयर भी कर सकते हैं। टिक-टॉक एप भारत में बहुत फेमस हो चुका है। इस ऐप के जरिए बॉलीवुड के डॉयलोग, जोकस पर यूजर्स अपने वीडियो बनाते हैं। इसके साथ ही इस ऐप में लिप-सिंक से लेकर फेमस संगीत पर डांस भी किया जाता है।

13 28 284894000ticktoc ll

तमिलनाडु के आईटी मंत्री ने पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ऐप पर कुछ कंटेंट काफी असहनीय होता है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के करीबी हिंदू राष्ट्रवादी समूह ने भी ऐप को बैन करने की बात कही है। बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ने पिछले दिनों कहा था कि पार्टी ने कुछ टिक-टॉक वीडियो देखे और इस प्लेटफार्म को काफी क्रिएटिव बताया था।

tiktok

ये 14 साल का बच्चा 18 घंटे विडियो गेम खेलकर कमा लेता है करोड़ों रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।