Loksabha Election 2024 : लोकसभा 2024 में चुनाव के लिए मतदान 1 जून को होगा। ऐसे में सभी पार्टीयां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पंजाब के लुधियाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सीएम योगी भाजपा प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के लिए लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। योगी आदित्यनाथ की रैली लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर वर्धमान के सामने मैदान में होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धीमान ने बताया कि चंडीगढ़ रोड पर होने वाली इस जनसभा के लिए पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Highlights
- सीएम योगी आज लुधियाना में जनसभा को संबोधित करेंगे
- लुधियाना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करेंगे CM
- चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी 4 रैलियों में शामिल होंगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यूपी के बाहर दूसरे राज्यों में काफी डिमांड रही है। पहली जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, जम्मू, उत्तराखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़ में प्रचार कर चुके हैं। अब तक कुल 12 राज्यों में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। 27 मार्च से लेकर 27 मई तक कुल 190 कार्यक्रम हुए जिसमें 156 जनसभाएं और 12 रोड शो के साथ अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
सीएम की सुरक्षा में पुख्ता इंतजाम
योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के अन्य बड़े नेता भी उनके साथ लुधियाना आएंगे। ऐसे में प्रशासन ने सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम योगी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे। वहीं, पार्टी पदाधिकारी भी रैली स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। जनसभा वाली जगह पर आम लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस, सैना के जवानों को तैनात किया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।