मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने शनिवार शाम को भोपाल में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके सहयोगी चेतन सिंह के आवासों पर छापा मारा और मौके से 7.98 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की, लोकायुक्त ने कहा कि राज्य की राजधानी में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ई-7/78 अरेरा कॉलोनी स्थित आवास से कुल 3,86,00,000 रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें वाहन और घरेलू सामान 2,21,00,000 रुपये, सोने और हीरे के आभूषण 50,00,000 रुपये और नकद 1,15,00,000 रुपये शामिल हैं।
लोकायुक्त के अनुसार, इसी तरह, शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह के भोपाल स्थित ई-7/657 अरेरा कॉलोनी स्थित आवास से कुल 4,12,00,000 रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें 2,10,00,000 रुपये मूल्य की 234 किलोग्राम चांदी और 1,72,00,000 रुपये नकद शामिल हैं। इससे पहले गुरुवार रात को भोपाल पुलिस और आयकर अधिकारियों ने एक लावारिस कार से 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 52 किलोग्राम सोना और 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद किए, जिस पर चेतन सिंह के नाम से पंजीकृत एमपी 07 (ग्वालियर आरटीओ) नंबर प्लेट लगी थी।
कार राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेंडोरी-कुशलपुर रोड के पास लावारिस खड़ी थी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रकम जब्त कर ली बाद में पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखे बैग बाहर निकाले। जब बैग की जांच की गई तो उसमें से करीब 40 करोड़ रुपये कीमत का 52 किलो सोना और करीब 9.86 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। मामले की आगे की जांच जारी है। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।