Lok Sabha Elections: 7वें चरण का मतदान शुरू, अमित शाह ने लोगों से की अभूतपूर्व मतदान करने की अपील Lok Sabha Elections: 7th Phase Of Voting Begins, Amit Shah Appealed To The People To Cast An Unprecedented Vote
Girl in a jacket

Lok Sabha elections: 7वें चरण का मतदान शुरू, अमित शाह ने लोगों से की अभूतपूर्व मतदान करने की अपील

Lok Sabha elections:  केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 7वें एवं अंतिम चरण के तहत मतदान वाली सीटों के मतदाताओं से देश में एक सशक्त सरकार चुनने के लिए अभूतपूर्व मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से विकसित भारत के लिए पूरे उत्साह से मतदान करने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की। अमित शाह ने हिंदी, अंग्रेजी और विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूं। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है। एक ऐसी सरकार बनाएं, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में आत्मविश्वास जागृत किया हो। आइए, विकसित भारत के किए पूरे उत्साह से मतदान करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

  • अमित शाह ने एक सशक्त सरकार चुनने के लिए मतदान की अपील की है
  • उन्होंने पूरे मतदान करने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की
  • अमित शाह ने 8 राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की

अमित शाह ने की मतदान की अपील

amit shah2

अमित शाह ने एक्स पर अलग-अलग पोस्ट कर पंजाब, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और चंडीगढ़ से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए चुनाव वाले इन सभी 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत शनिवार को पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। आज के आखिरी दौर के इस मतदान के पूरा होने के साथ ही लोकसभा के लिए वोटिंग पूरी हो जाएगी। मतों की गिनती 4 जून को होगी।

PM मोदी समेत कई नेता मैदान में

pm modi3

सातवें चरण के चुनाव के NDA गठबंधन के दिग्गज चेहरों की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नाम पीएम नरेंद्र मोदी का है जो लगातार तीसरी बार उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महेंद्र नाथ पांडेय, आरके सिंह, पंकज चौधरी एवं अनुप्रिया पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, प्रताप चंद्र सारंगी एवं उपेंद्र कुशवाहा और रवि किशन सहित कई दिग्गजों का फैसला आज के मतदान में होना है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।