Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए चुनाव प्रभारियों और सह-प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इस बीच बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, इसके साथ ही विनोद तावड़े को बिहार का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विनोद तावड़े को बिहार की जिम्मेदारी
बिहार में जहां बीजेपी सत्ता में वापसी की तैयारी में है, वहां लोकसभा चुनाव के लिए विनोद तावड़े को प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, दीपक प्रकाश को सह प्रभारी बनाया गया है।
महेंद्र सिंह को सौंपी मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी
बता दें कि महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव प्रभारी और सतीश उपाध्याय को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल की जिम्मदारी दी गई है। इसके साथ ही बीजेपी की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय और आशा लकड़ा को सह प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है।
BJP appoints election in-charges and co-in-charges for States and Union Territories in view of the upcoming 2024 Lok Sabha elections.
Baijayant Panda will be the new in-charge of Uttar Pradesh. Vinod Tawde appointed as election in-charge of Bihar. pic.twitter.com/JDeEe33OnO
— ANI (@ANI) January 27, 2024
दु्ष्यंत कुमार गौतम को उत्तराखंड की जिम्मेदारी
उत्तराखंड की जिम्मेदारी दु्ष्यंत कुमार गौतम, लद्दाख की तरुण चुघ, केरल की प्रकाश जावड़ेकर, झारखंड की लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पंजाब की विजयभाई रूपाणी और डॉक्टर नरिंदर सिंह, हिमाचल प्रदेश की श्रीकांत शर्मा और हरियाणा की बिपलब कुमार देव को सौंपी गई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।