Lok Sabha Election: छत्तीसगढ़ में पहले दो घंटे में 13 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज Lok Sabha Election: More Than 13 Percent Voting Recorded In First Two Hours In Chhattisgarh
Girl in a jacket

Lok Sabha election: छत्तीसगढ़ में पहले दो घंटे में 13 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज

Lok Sabha election: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की शेष सात सीटों पर मंगलवार को शुरुआती दो घंटे में 13.24 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के तहत रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सरगुजा और रायगढ़ सीट पर सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य की सात सीटों पर हो रहे मतदान में सुबह नौ बजे तक 13.24 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।

  • छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर 9 बजे तक 13.24 फीसदी मतदाताओं ने वोट ड़ाला
  • इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं
  • मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है
  • तीसरे चरण के लिए कुल 77,592 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है

सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे

election5

अधिकारियों ने बताया कि कोरबा सीट में 15.54 फीसदी, जांजगीर—चांपा में 12.85 फीसदी, दुर्ग में 13.96 फीसदी, बिलासपुर में 10.38 फीसदी, रायगढ़ में 18.05 फीसदी, रायपुर में 9.78 फीसदी और सरगुजा में 13.80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि राज्य में तेज गर्मी के कारण सुबह मतदान प्रारंभ होने से पहले ही मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचने लगे थे। मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखी जा रही है। शुरुआती मतदाताओं में राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर शहर में, राज्य के मंत्री ओ पी चौधरी ने रायगढ़ जिले में और कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह ने सूरजपुर जिले के शिवपुर गांव में अपना वोट डाला। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर में धरमपुरा मतदान केंद्र पर और अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर ने रायपुर के अमलीडीह मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण में 26 महिलाओं सहित कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सीट पर कुल 1,39,01,285 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पात्र हैं, जिनमें 69,33,121 पुरुष, 69,67,544 महिलाएं और 620 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि रायपुर सीट पर सबसे अधिक 38, बिलासपुर में 37, कोरबा में 27, दुर्ग में 25, जांजगीर-चांपा में 18, रायगढ़ में 13 और सरगुजा में 10 उम्मीदवार हैं। सात निर्वाचन क्षेत्रों में 15,701 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 25 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 1072 को संवेदनशील के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

सुरक्षा के हुए कड़े इंतजाम

security 1

अधिकारियों ने बताया कि तीसरे चरण के लिए कुल 77,592 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान ड्यूटी के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 202 कंपनियों और जिला पुलिस बल तथा जिला रिजर्व गार्ड के 60 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। राज्य की 11 लोकसभा सीट पर तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को तथा राज्य की तीन अन्य सीट- राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। राज्य में महत्वपूर्ण रायपुर सीट पर भाजपा के प्रभावशाली नेता एवं मौजूदा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल तथा कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बीच मुकाबला है। एक अन्य महत्वपूर्ण कोरबा सीट पर भाजपा ने अपनी प्रभावशाली महिला नेता एवं पूर्व सांसद सरोज पांडेय को कांग्रेस की निवर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत के खिलाफ मैदान में उतारा है। दुर्ग में, कांग्रेस ने भाजपा के निवर्तमान सांसद विजय बघेल के खिलाफ एक नया चेहरा राजेंद्र साहू को मैदान में उतारा है। बिलासपुर सीट पर कांग्रेस ने विधायक देवेन्द्र यादव को मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक तोखन साहू को प्रत्याशी बनाया है। अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित एकमात्र सीट जांजगीर-चांपा में राज्य के पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया कांग्रेस के उम्मीदवार हैं तथा महिला नेता कमलेश जांगड़े भाजपा की उम्मीदवार हैं। सरगुजा सीट पर चिंतामणि महाराज का मुकाबला कांग्रेस के नए चेहरे शशि सिंह से है। आदिवासी बहुल रायगढ़ सीट पर भाजपा के राधेश्याम राठिया और कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह के बीच मुकाबला होगा। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद 2004, 2009 और 2014 में हुए तीन लोकसभा चुनावों में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीनों बार 11 में से 10 सीट जीती थी। 2019 में भाजपा ने नौ सीट और कांग्रेस ने दो सीट जीती थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।