LIVE : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हरक्यूलिस की लैंडिंग उतरे गरुड़ कमांडो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LIVE : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हरक्यूलिस की लैंडिंग उतरे गरुड़ कमांडो

NULL

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की एक्सरसाइज़ शुरू हो गई है। इस दौरान कई विमान यहां उतर रहे हैं. एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30 और एएन-32 परिवहन विमान समेत कुल 20 विमान टचडाउन उतरेंगे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से मंगलवार को एयरफोर्स के फाइटर प्लेन लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे। इसमें जगुआर, सुखोई और मिराज कैटेगरी के फाइटर प्लेन शामिल हैं। इनके अलावा एमआई-17 हेलिकॉप्टर, कैरियर एयरक्राफ्ट हरक्यूलिस-सी 17 भी उड़ान भरेंगे। यह एक्सरसाइज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। ये दूसरी बार है जब इस एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन लैंड करेंगे। देश में पहली बार किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने बड़े लेवल पर एयरफोर्स का टचडाउन होगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 किलोमीटर का है। इसमें 6 लेन बने हुए हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्रपि बनाया गया है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है। इस एयर स्ट्रिप की लंबाई 3.3 किलोमीटर है।

डिफेंस से जुड़े ऑफिशियलस की मानें तो यह क्षेत्र चीन (डोकलाम बॉर्डर) और पाकिस्तान (राजस्थान से लगे बॉर्डर) की मिसाइल रेंज से बाहर है। इमरजेंसी में फाइटर जेट यहां से आसानी से उड़ान भर सकेंगे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से 24 अक्टूबर को एयरफोर्स के फाइटर प्लेन लैंडिंग और टेक ऑफ करेंगे। इसको लेकर एक्सप्रेस वे पर तैयारी की जा रही है। इसके लिए रन वे पर 20 अक्टूबर से ही गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। कुछ लोकल एरिया की गाड़ियों को नए रास्तों से निकाला जा रहा है। 20 अक्टूबर से ही रोजाना 30 से 40 टैंकर पानी से रन-वे को धोया जा रहा है। हर रोज सुबह और शाम को उस पर एयर प्रेशर से हवा मारकर धूल को हटाया जाता है। इसके लिए करीब 5 एयर प्रेशर मशीनें लगाई गई हैं।

सुरक्षा कारणों से रन-वे के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिससे कोई जानवर या कुत्ता रन वे पर न आ सके। उस पर सिर्फ सुरक्षा और एयरफोर्स के साथ डिफेंस के अन्य अधिकारी ही जा सकते हैं। करीब 100 कर्मचारी रन-वे की साफ सफाई करने में जुटे हैं। रनवे के किनारे बने गड्ढों को भरा जा रहा है। फाइटर प्लेन लैंडिंग की वजह से एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है। वहीं, आगरा से आने वाले वाहनों को कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस वे से नीचे उतार दिया जा रहा है। इसके बाद यहां से गाड़िया कानपुर की ओर 6 किलोमीटर चलेंगी। ये गाड़िया बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर मुड़ने के बाद बांगरमऊ पहुचेंगी। यहां से बांगरमऊ से मियागंज, हसनगंज व मोहान होते हुए लखनऊ पहुचेंगी।

इमरजेंसी में होगा इस्तेमाल
– आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे कुल 302 किमी का है। इसमें 6 लेन हैं। एक्सप्रेस वे पर जिस एरिया में एयर स्ट्र‍िप बनाई गई है, वह उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में आता है। इस ​ए​यर स्ट्रिप की ​लंबाई 3​.2​ किमी है।
– ​डिफेंस ऑफिशियल्स​ की मानें तो ​यह क्षेत्र चीन ​(डोकलाम बॉर्डर) ​​और पाकिस्तान ​(राजस्थान से लगे बॉर्डर) की मिसाइल रेंज से बाहर है। इमरजेंसी में फाइटर जेट यहां से ​आसानी से ​उड़ान भर सकेंगे।
अल्टरनेटिव रूट बनाया गया
– फाइटर प्लेन लैंडिंग की वजह से एक्सप्रेस-वे को बंद‍ कर दिया गया है। वहीं, आगरा से आने वाले वाहनों को कानपुर के अरौल में एक्सप्रेस वे से नीचे उतार दिया जा रहा है।
– इसके बाद यहां से गाड़िया कानपुर की ओर 6 किलोमीटर चलेंगी। ये गाड़िया बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर मुड़ने के बाद बांगरमऊ पहुचेंगी। यहां से बांगरमऊ से मियागंज, हसनगंज व मोहान होते हुए लखनऊ पहुचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।