LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे आगरा ,ताजमहल परिसर में लगाई झाड़ू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

LIVE: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे आगरा ,ताजमहल परिसर में लगाई झाड़ू

NULL

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने यमुना नदी पर ताजमहल के डाउनस्ट्रीम में नगला पैमा गांव के निकट रबर बैराज के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने वहां प्रस्तावित रबर चैक डैम मॉडल का निरीक्षण भी किया। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले मुख्यमंत्री की यह यात्रा कई मायने में महत्वपूर्ण है। वह ऐसे समय आगरा जा रहे हैं जब ताजमहल को लेकर उनकी ही पार्टी के सांसद और विधायक ने आक्रामक बयान देकर माहौल गरमा दिया। योगी इसके ठीक विपरीत विकास के एजेंडे को लेकर प्रतिबद्ध दिख रहे हैं। जाहिर है, उनकी यह यात्रा नई सियासी जमीन बनाएगी।

ताजमहल के परिसर में प्रवेश ये पहले योगी ताजमहल के पश्चिमी द्वार के पास बनी पार्किंग में झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देंगे। झाड़ू लगाने के बाद सीएम योगी शाहजहां पार्क का दौरा करेंगे और शाहजहां पार्क में पर्यटकों के लिए वॉक वे का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद योगी ताजमहल परिसर में प्रवेश करेंगे और ताजमहल का मुआयना करेंगे।

चमकाया गया आगरा

योगी के दौरे से एक बात साफ हो जाती है कि ताजमहल ऐतिहासिक धरोहर है जिसे खुद योगी भी घोषित कर चुके हैं। योगी के आगरा पहुंचने से पहले शहर को रंग पोत कर संवारा जा रहा है। ताजमहल की ओर जाने वाले रास्तों को 24 घंटों के भीतर नई परत से दोबारा संवारा गया है। सड़कों के किनारे रंगाई पुताई की जा चुकी है। सड़कों पर लगे बिजली के खंबों को दुरुस्त किया जा चुका है

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर आगरा पुलिस के अलावा पीएसी के जवानों को भी मुस्तैद कर दिया गया है  सबसे पहले सीएम योगी रबर चैक डैम परियोजना का जायजा लेने जाएंगे. उसके बाद शहर में गरीबों के लिए योजनाओं का शिलान्यास करेंगे 

विकास के लिए 370 करोड़ खर्च होंगे
मुख्यमंत्री ताज महल के अंदर के सभी स्थानों का भ्रमण करेंगे । वह ताज महल से आगरा किले के बीच पर्यटक मार्ग की आधारशिला भी रखेंगे । राज्य सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह ताजनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से विकास योजनाओं पर 370 करोड़ रुपये खर्च करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।