जानिए कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें, देखें रूट और टाइम टेबल की पूरी लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कब और कहां से चलेंगी ट्रेनें, देखें रूट और टाइम टेबल की पूरी लिस्ट

सोमवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल को

लॉकडाउन के बीच एक बार फिर पटरियों पर ट्रेन दौड़ेंगी। आज से नई दिल्ली से पटना, रांची, हावड़ा, डिब्रूगढ़, मुंबई, जम्मू तवी, अहमदाबाद सहित 15 रूटों पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए सोमवार से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल को लेकर कई तरह की जानकारियां साझा की गई है। 
सभी ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी जाएंगी। ये सभी एयर कंडीशन ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलाई जाएंगी।
देखें, कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें, क्या होगी टाइमिंग और किस दिन चलेंगे स्पेशल ट्रेनें
1589261061 list
कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं। गृह मंत्रालय ने यात्रा करने के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी की है और यात्रियों के लिए पालन करना अनिवार्य है। इन गाइडलाइन्स के पालन करने से कोरोना संकट से मुक्त यात्रा को सुनिश्चित किए जाने की तरफ कदम उठाए गए है। 
  सफर के दौरान नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
ट्रेन के अंदर कंबल और पर्दे की व्यवस्था नहीं होगी, इसलिए यात्री अपने साथ कंबल या चादर ला सकते हैं।
– ट्रेन के किराए में खानपान शुल्क को शामिल नहीं किया जाएगा।
– विकलांगों के लिए भोजन की व्यवस्था का विकल्प ई-बुकिंग के साथ मौजूद है।
– IRCTC भुगतान के आधार पर सीमित खाने और पैकेज्ड पेयजल के लिए प्रावधान करेगा।
– यात्रियों खुद अपने भोजन और पीने के पानी लाने की सलाह दी गई है। 
 इन दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा अनिवार्य
यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक होगा है। स्टेशन पर आने की अनुमति सिर्फ उन लोगों को होगी जिनकी ई-टिकट कन्फर्म हो चुकी हो। रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो नॉर्मल होगा, उन्हें ही एंट्री दी जाएगी। हर यात्री को ट्रैन के अंदर और स्टेशन पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।