‘राजीव गांधी’ की तरह PM मोदी की हत्या करना चाहते थे माओवादी, पत्र से हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राजीव गांधी’ की तरह PM मोदी की हत्या करना चाहते थे माओवादी, पत्र से हुआ खुलासा

उज्ज्वल निकम ने अदालत से कहा कि दिल्ली में रोना विलसन के घर पर मिले पत्र में एम-4

पुणे पुलिस ने आज अदालत को बताया कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से ‘‘ संबंध ’’ के आरोप में गिरफ्तार 5 व्यक्तियों में से एक के घर में कथित रूप से एक पत्र मिला है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी ‘‘ एक और राजीव गांधी कांड ’’ की योजना बना रहे हैं। अब एक ऐसी चिट्ठी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि ये साजिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही रची जा रही है। 18 अप्रैल को रोणा जैकब द्वारा कॉमरेड प्रकाश को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि हिंदू फासिस्म को हराना अब काफी जरूरी हो गया है।

मोदी की अगुवाई में हिंदू फासिस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में उन्हें रोकना जरूरी हो गया है.चिट्ठी में लिखा गया है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार और बंगाल को छोड़ करीब 15 से ज्यादा राज्यों में सत्ता में आ चुकी है. अगर इसी तरह ये रफ्तार आगे बढ़ती रही तो माओवादी पार्टी को खतरा हो सकता है। इसलिए वह सोच रहे हैं कि एक और राजीव गांधी हत्याकांड की तरह घटना की जाए। पुलिस ने दिसंबर में यहां आयोजिल ‘एलगार परिषद ’ और इसके बाद जिले में भीमा-कोरेगांव हिंसा के संबंध में कल दलित कार्यकर्ता सुधीर धावले, वकील सुरेंद्र गाडलिंग, कार्यकर्ता महेश राउत और शोमा सेन तथा रोना विलसन को क्रमश : मुंबई, नागपुर एवं दिल्ली से गिरफ्तार किया था।

सभी 5 आरोपियों को आज सत्र अदालत में पेश किया गया , जिसने उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। अभियोजक उज्ज्वल निकम ने अदालत से कहा कि दिल्ली में रोना विलसन के घर पर मिले पत्र में एम-4 राइफल और गोलियां खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपये की आवश्यकता की बात लिखी है। साथ ही उसमें ‘‘ एक और राजीव गांधी कांड ’’ का जिक्र किया गया है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।