शर्मनाक ! इस अनपढ़ गांव में मात्र 10-10 रुपये के स्टाम्प पर बिकती है लड़कियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शर्मनाक ! इस अनपढ़ गांव में मात्र 10-10 रुपये के स्टाम्प पर बिकती है लड़कियां

NULL

आज हम भले ही अपने आप को आधुनिक मानते हो और दुनिया के बाकी देशों के साथ तरक्की का सफर तय करने के सपने देखते है पर कुछ बातें भारत में आज भी ऐसी मौजूद है जो हमे सोचने पर मजबूर देती है। आज के डिजिटल जमाने में भी अंधविश्वास का चरम देखने को मिलता है तो बड़े दुःख की बात है।

1555485974 5 215आजकल रेप और महिलाओं के शोषण को रोकने के लिए बड़ी बड़ी बातें की जाती है पर होता कुछ नहीं पर इस कहानी को पढ़ कर आप हैरान रह जायेंगे की कैसे एक गांव में लड़कियां 10 रुपए के डाक टिकट में बेच दी जाती है। आपको बता दें की गरीबी के चलते ये खरीद फरोख्त नहीं होती बल्कि एक अंधविश्वास की प्रथा है जिसके नाम पर ये सब किया जाता है।

1555485974 4 367मध्य प्रदेश के शिवपुरी में गलीचा नाम एक प्रथा निभाई जाती है। यहां लड़कियों के खरीद बिक्री की एक अनपढ़ रखा है जो कि समाज की दकियानूसी मानसिक संकीर्णताओं का एक उदाहरण है। इस प्रथा में युवती के पति स्टाम्प पर मोहर लगते ही बदल जाते हैं। इसमें बिकने वाली युवती और खरीदने वाले व्यक्ति के बीच एक अनुबंध किया जाता है, जिसमें जो व्यक्ति ज्यादा कीमत चुकाता है उसका उस युवती के साथ लंबे समय तक संबंध रहता है वहीं जो कम पैसे चुकाता है उसका संबंध कम दिनों का होता है।

1555485974 3 351अनुबंध के अनुसार समय खत्म होते ही लड़की का सौदा दूसरे व्यक्ति के साथ कर दिया जाता है। इस प्रथा में लड़की कोई इंसान नहीं बल्कि एक मौज मस्ती के सामान की तरह उपयोग की जाती है जिसे बारी-बारी किराए की तर्ज़ पर इधर उधर भटकाया जाता है।

1555485975 2 451इस गांव की कुछ महिलायें बताती है की सरकार की तरफ से इस प्रथा को खत्म करने का बहुत बार प्रयास किया पर इस समाज के लोग ही इसे बंद नहीं करना चाहते।

1555485975 1 650कई तरह के समाजसेवी संस्थान इस प्रथा को खत्म कराने के लिए प्रयास कर रहे है पर जब तक इस समाज के लोगों की सोच नहीं बदलेगी तब तक इस प्रथा को जड़ से ख़तम कर पाना बेहद मुश्किल काम है। आज के समय में नारियों के साथ हो रहे इस पाप को जल्द से जल्द खत्म किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।