जानें बिना टिकट कैंसिल करे, कैसे बदल सकेंगे नाम और ट्रेवल की तारीख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें बिना टिकट कैंसिल करे, कैसे बदल सकेंगे नाम और ट्रेवल की तारीख

ट्रेन में सफर को आरामदायक बनाने के लिए लोग टिकट का रिजर्वेशन करवा लेते हैं। कई बार तय तारीख पर आप नहीं जा पाते और आपको टिकट कैंसिल करवानी पड़ती है लेकिन अब इसकी ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

indian railway free train for traveling since 74 years1673706223

अब टिकट पर यात्री का नाम बदला जा सकता है लेकिन यह सुविधा सिर्फ काउंटर से खरीदे गए टिकट पर मिलती है।

indian railway digital display board1661168918

साथ ही आप टिकट पर नाम बदलवा कर नाम बदलने का ऑप्शन परिवार के सदस्यों के लिए ही होता है।

images 2024 11 28T142004.186

ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले रिजर्वेशन काउंटर पर जाएं और आवेदन के साथ दोनों यात्रियों की आईडी दिखाएं। फिर आप अधिकारी टिकट पर नया नाम दर्ज करा सकते है।

Train ticket 1

अगर यात्रा की तारीख बदलनी हो, तो ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले काउंटर पर जाकर आवेदन करें। नई यात्रा की तारीख बताएं और बदला हुआ टिकट लें।

images 2024 11 28T142014.398

ऑनलाइन टिकट पर नाम या तारीख बदलने की सुविधा नहीं है। यह सुविधा केवल काउंटर से लिए गए कंफर्म या आरएसी टिकट पर उपलब्ध होती है।

india train ticket

तत्काल टिकट पर नाम और तारीख बदलने की सुविधा नहीं मिलती। यह सुविधा सिर्फ सामान्य कंफर्म या आरएसी टिकट के लिए है।

indian railway 1662015710

नाम या तारीख बदलने की सुविधा केवल एक बार दी जाती है। इसके बाद दोबारा बदलाव नहीं हो सकता।

d631dbc0663def4f6d0ca0fbd3144698383d6

टिकट में बदलाव के लिए दोनों यात्रियों की आईडी जरूरी है और आवेदन के साथ सभी दस्तावेज समय पर जमा करने होते है।

images 2024 11 28T142040 996images 2024 11 28T142051 698

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।