जानिए रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को कितनी मिलती है पेंशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को कितनी मिलती है पेंशन

भारत के राष्ट्रपति को सैलरी प्रति माह 5 लाख रुपए मिलती है और साथ ही कई भत्ते भी दिए जाते हैं।

images 91

राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद 1.50 लाख रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है और साथ ही अन्य भत्ते भी मिलते है।

Compressdraupadimurmu

रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को आजीवन मुफ्त मेडिकल सुविधा मिलती है।

Draupadi Murmu

इसके अलावा राष्ट्रपति पुरे देश और विदेश में मुफ्त में ट्रेवल कर सकते है।

droupadimurmu166048657846516604865845941660486584594

पूर्व राष्ट्रपति की ट्रेन और हवाई यात्रा फ्री रहती है और साथ में एक स्टाफ को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलती है।

Draupadi Murmu

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति को 5 लोगों का पर्सनल स्टाफ मिलता है, जिसकी सैलरी केंद्र सरकार देती है।

draupadimurmu

पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी को 30000 रुपए प्रति माह सचिवीय सहायता मिलती है और उनकी सुरक्षा दिल्ली पुलिस करती है।

24b2449c6b1169e737463bb6f57fbaac1658381453original

भारत के पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन 8 कमरों का घर दिल्ली में मिलता है।

droupadi murmu

सिर्फ यही नहीं इसके साथ उन्हें कार और ड्राइवर भी दिए जाते हैं जिससे की उनका रहन सहन आसान हो जाए।

285901 draupadi murmu1660499907 9186

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।