जानिए कितना पढ़े लिखे हैं, लोक सभा स्पीकर OM Birla - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कितना पढ़े लिखे हैं, लोक सभा स्पीकर OM Birla

इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला काफी चर्चा में बने हुए है।

OM BIRLA LOKSABHA PM MODI

ओम बिरला दो बार लोकसभा स्पीकर नियुक्त हो चुके हैं।

images 2024 12 04T135639.135

जून 2024 में ओम बिरला को दूसरे कार्यकाल के लिए चुना गया था।

70cf085b 8b36 4545 ae4b 7e5217dbdc20

राजनीति में तो ओम बिरला अपना कमाल दिखा ही रहे है तो आइए जानते हैं कि वह आखिर कितने पढ़े लिखे हैं?

om birla lok sabha speaker emergency opposition protests 265154560

ओम बिरला की शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के कोटा से हुई है और उसके बाद वह गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई आगे बढ़ाई।

PTI05 28 2024 000049B 017175011869321717501310642

उन्होंने अजमेर से भी पढ़ाई की है। वहां के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से उन्होंने कॉमर्स में मास्टर्स की डिग्री ली है।

Untitled design 2024 06 26T200736.877

ओम बिरला जब छात्र थे, तभी उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया था, लेकिन पहली बार 2003 में वह विधानसभा चुनाव जीते थे।

TheSpeakerofLokSabhaShriOmBirla

उन्होंने साल 1991 में अमिता बिरला से शादी की थी और अभी उनकी दो बेटियां हैं आकांक्षा और अंजलि।

f20d18c0 d7b0 4501 b0b0 65024c914a4bom birla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।