Leh-Ladakh Eartquake: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया लेह-लद्दाख, 4.2 तीव्रता से हिली धरती
Girl in a jacket

Leh-Ladakh Eartquake: भूकंप के तेज झटकों से थर्राया लेह-लद्दाख, 4.2 तीव्रता से हिली धरती

Leh-Ladakh Eartquake : एक तरफ भारत में भीषण गर्मी से लोग त्रस्त हैं और दूसरी तरफ लेह लद्दाख में आज 4.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोग डर गए। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने देश के लेह लद्दाख प्रान्त में 4.2 तीव्रता के भूकंप की की सूचना दी है। भूकंप आज रात 10 बजकर 16 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसकी रिक्‍टर स्‍केल पर तीव्रता 4.2 मापी गई।

Capture

भूकंप के बाद, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। वहीं किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

क्या होता है भूकंप ?
साधारण शब्दों में भूकंप का अर्थ पृथ्वी की कंपन से होता है। यह एक प्राकृतिक घटना है, जिसमें पृथ्वी के अंदर से ऊर्जा के निकलने के कारण तरंगें उत्पन्न होती हैं जो सभी दिशाओं में फैलकर पृथ्वी को कंपित करती हैं। भूकंप से उत्पन्न तरगों को भूकंपीय तरगें कहा जाता है, जो पृथ्वी की सतह पर गति करती हैं तथा इन्हें ‘सिस्मोग्राफ’ (Seismographs) से मापा जाता है। पृथ्वी की सतह के नीचे का स्थान जहाँ भूकंप का केंद्र स्थित होता है, हाइपोसेंटर (Hypocenter) कहलाता है और पृथ्वी की सतह के ऊपर स्थित वह स्थान जहाँ भूकंपीय तरगें सबसे पहले पहुँचती है अधिकेंद्र (Epicenter) कहलाता है।

GPKiBAQakAQ0VpJ

भारत में भूकंप जोखिम मानचित्रण:
अतीत में आए भूकंप तथा विवर्तनिक झटकों के आधार पर भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों (II, III, IV और V) में विभाजित किया गया है। तकनीकी रूप से सक्रिय वलित हिमालय पर्वत की उपस्थिति के कारण भारत भूकंप प्रभावित देशों में से एक है। ये चार भूकंपीय क्षेत्र हैं।

bh

भूकंपीय ज़ोन II: मामूली क्षति वाला भूकंपीय ज़ोन, जहाँ तीव्रता MM (संशोधित मरकली तीव्रता पैमाना) के पैमाने पर V से VI तक होती है।
भूकंपीय ज़ोन III: MM पैमाने की तीव्रता VII के अनुरूप मध्यम क्षति वाला ज़ोन।
भूकंपीय ज़ोन IV: MM पैमाने की तीव्रता VII के अनुरूप अधिक क्षति वाला ज़ोन।
भूकंपीय ज़ोन V: यह क्षेत्र फाॅल्ट प्रणालियों की उपस्थिति के कारण भूकंपीय रूप से सर्वाधिक सक्रिय होता है। भूकंपीय ज़ोन V भूकंप के लिये सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र है, जहाँ ऐतिहासिक रूप से देश में भूकंप के कुछ सबसे तीव्र झटके देखे गए हैं। इन क्षेत्रों में 7.0 से अधिक तीव्रता वाले भूकंप देखे गए हैं और यह IX की तुलना में अधिक तीव्र होते हैं।

 

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।