केरल कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन, KPCC के नए अध्यक्ष बने सनी जोसेफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन, KPCC के नए अध्यक्ष बने सनी जोसेफ

सनी जोसेफ को KPCC अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केरल कांग्रेस में बड़ा बदलाव करते हुए सनी जोसेफ को केपीसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि अदूर प्रकाश को यूडीएफ संयोजक बनाया गया है। नेतृत्व को मजबूत करने के लिए तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य पार्टी को आंतरिक गुटबाजी से मुक्त करना और आगामी चुनावों में मजबूती से खड़ा करना है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने के. सुधाकरन के स्थान पर सनी जोसेफ को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में गुरुवार को इसकी घोषणा की। इसके अलावा, वरिष्ठ कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश को यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के संयोजक की भूमिका सौंपी गई है। वहीं, केपीसीसी के नेतृत्व ढांचे को मजबूत करने के लिए तीन कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। पी.सी. विष्णुनाथ, ए.पी. अनिल कुमार और शफी परमबिल को केपीसीसी का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने जारी बयान में कहा, “केपीसीसी के नए अध्यक्ष विधायक सनी जोसेफ होंगे और यूडीएफ के संयोजक अतिंगल सांसद अदूर प्रकाश होंगे। केपीसीसी के नए कार्यकारी अध्यक्ष विधायक पी.सी. विष्णुनाथ, विधायक ए.पी. अनिल कुमार और वडाकरा सांसद शफी परमबिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से मंजूरी प्रदान की है।

वर्तमान यूडीएफ संयोजक एम.एम. हसन, तथा कार्यकारी अध्यक्ष कोडिकुन्निल सुरेश, टी.एन. प्रतापन और टी. सिद्दीकी को उनके पदों से हटा दिया गया है। नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए पी.सी. विष्णुनाथ को एआईसीसी सचिव के पद से मुक्त कर दिया गया है। निवर्तमान केपीसीसी प्रमुख के. सुधाकरन कांग्रेस कार्य समिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में बने रहेंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह भी कार्यसमिति में स्थायी आमंत्रित सदस्य होंगे।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि फेरबदल का उद्देश्य केरल में कांग्रेस को खड़ा करना और आंतरिक गुटबाजी को दूर करना है। केरल में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ पार्टी को उम्मीद है कि नई टीम राज्य में वापसी की जमीन तैयार कर सकती है। ये नियुक्तियां 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर की गई हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 23 मई को समाप्त हो रहा है। केरल विधानसभा में विधायक जोसेफ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की राज्य इकाई का नेतृत्व करेंगे। उन्हें नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष पी.सी. विष्णुनाथ, ए.पी. अनिल कुमार और शफी परमबिल का समर्थन प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।