देर से ही सही पर हम भी है ट्विटर पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देर से ही सही पर हम भी है ट्विटर पर

NULL

नई दिल्ली : ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय मौजूदगी दर्ज कराने के लिए पहचाना जाता है। भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर भी देर से ही सही पर वह भी ट्विटर पर आ गए है ।

Jaishankar1ट्विटर(Twitter) पर देर पर आने वाले विदेश सचिव एस जयशंकर ने जनवरी 2015 में देश के शीर्ष राजनयिक का पद संभाला था।

twitterसुषमा स्वराज के ट्विटर(Twitter) पर लगभग 80 लाख फॉलोवर हैं इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट(micro blogging site  ) पर वह विदेश मंत्रालय की टीम का नेतृत्व करती हैं और दुनियाभर में बसे और परेशानी में फंसे भारतीयों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं।

sushma twtterसोशल मीडिया की शुरूआत करने वाले शीर्ष के सरकारी अधिकारियों में साल  2009 से 2011 तक विदेश सचिव रहीं निरूपमा राव शामिल थीं।

social media1

संर्घषरत लीबिया से वर्ष 2011 में भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया में ट्विटर(Twitter) का इस्तेमाल करने पर निरूपमा राव ने तारीफ पाई  थी।

modi twitterकरीब 3 करोड़ फॉलोवर्स के साथ प्रधानमंत्री मोदी ट्विटर (Twitter) पर मोस्ट पॉपुलर वर्ल्ड लीडर्स में से एक हैं।

Twitter2अब विदेश सचिव कि ओर से होने वाले पहले ट्वीट(tweet) का इंतजार है।

Jaishankar3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।