पुलवामा हमला : शहीद CRPF जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे उनके गांव, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुलवामा हमला : शहीद CRPF जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचे उनके गांव, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब

पुलवामा हमले पर अमेरिका ने भारत के रुख का समर्थन किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहादत देने वाले 40 जवानों के पार्थिव शरीर आज पैतृक आवास पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। ऐसे में अलग-अलग शहरों में क्षेत्रीय लोग और नेता जवानों की अंतिम विदाई में शिरकत कर रहे हैं। हमले में सबसे ज्यादा जवान उत्तर प्रदेश के शहीद हुए हैं। वही, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड ने भी अपने जिगर के टुकड़ों को खोया है।

LIVE UPDATES : 

– पटना के मसौढ़ी में CRPF हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार सिन्हा के शव के अवशेष प्राप्त करने के लिए भारी भीड़ जुटी।

Sanjay Kumar Sinha

– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीआरपीएफ के कांस्टेबल सी शिवचंद्रन के नश्वर अवशेषों पर माल्यार्पण किया।

C. Sivachandran

– सीआरपीएफ कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी का शव उनके घर हरपुर टोला लाया गया।

Pankaj Kumar Tripathi

– पुलवामा हमले में शहीद जवान अश्विनी काछी का शव जबलपुर स्थित उनके गांव पहुंचा। इस मौके बड़ी तादाद में लोग जमा हुए।

Ashwani Kachhi

– सर्वदलीय बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया, हम सभी रूप में आतंकवाद और सीमा-पार से उसे मिल रहे समर्थन की निंदा करते हैं।

– कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सीआरपीएफ कर्मी एच. गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की।

HD Kumaraswamy

– सीआरपीएफ डीजी आरआर भटनागर ने कहा, मैं घटनास्थल को देखने आया था। फरेंसिक और एनआईए की टीमें यहां पहले से अपना काम कर रही हैं। जांच पूरी होने पर आगे जानकारी दी जाएगी।

– तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने राज्य के दो सीआरपीएफ कर्मियों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Palaniswami

– पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया दिल्ली पहुंच गए है। यहां वह विदेश मंत्रालय पहुंचे हैं। यहां वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं से उनकी मुलाकात होगी।

Ajay Bisaria

– राजस्थान सरकार पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रदेश के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवानों के आश्रितों को नौकरी एवं पचास लाख रुपये तक नकद सहायता देगी।

– इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने लाहौर जाने का कार्यक्रम रद्द किया, पटियाला हाउस कोर्ट ने अभय चौटाला को कल पाकिस्तान जाने की अनुमति दी। अभय चौटाला आय से अधिक मामले में आरोपी है।

– महाराष्ट्र में पुलवामा हमले के विरोध में ट्रेन रोक दी गई है। यहां नालासोपारा में बड़ी तादाद में लोग रेलवे ट्रैक पर आ गए और ट्रेन रोक दी।

Maharashtra-Protesters

– हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारी जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

– जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के निहायत ही हैवानियतपूर्ण हमले के खिलाफ भारत को लगातार वैश्विक समर्थन मिल रहा है और इसी क्रम में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनका देश भारत के साथ है।

– सर्वदलीय बैठक से पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बड़ी बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में गृह सचिव राजीव बाबा के साथ गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी भी शामिल हैं।

– शहीद कांस्टेबल रतन ठाकुर और हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा के पार्थिव शरीर बिहार पहुंच गए हैं। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

nitish_tejashwi

– सीआरपीएफ के शहीद जवान एएसआई मोहन लाल को बेटी ने दी अंतिम श्रद्धांजलि।

Daughter of ASI Mohan Lal

– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीआरपीएफ जवान मोहन लाल की शहादत को श्रद्धांजलि दी।

Trivendra Singh Rawat

– पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया दिल्ली लौटे, वरिष्ठ अधिकारियों और नेतृत्व के साथ परामर्श के लिए वह भारत लौटे है।

– पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की तस्वीर सीआरपीएफ ने जारी की हैं।

crpf jawans

– शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर वाराणसी के तोफापुर गांव पहुंचा। हाथों में तिरंगा लिए हजारों की भीड़ शहीद रमेश की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हैं।

Ramesh Yadav

– सीआरपीएफ जवान शहीद रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर उनके गांव गोविंदपुरा पहुंच गया है। रोहिताश का परिवार राजस्थान के जयपुर स्थित गोविंदपुरा में रहता है।

Rohitash Lamba

– पुलवामा हमले पर अमेरिका ने भारत के रुख का समर्थन किया है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा है कि आत्मरक्षा करना भारत का अधिकार है।

– आतंकवादी हमले के बारे में जानकारी देने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई है और सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों को इसके लिए आमंत्रण भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी पार्टियों को पुलवामा में हुए हमले और सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।