विदेशी सहायता का ब्यौरा नहीं देने वाले NGO को आखिरी मौका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विदेशी सहायता का ब्यौरा नहीं देने वाले NGO को आखिरी मौका

NULL

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार ने विदेशी सहायता विनियम कानून 2010  के तहत पंजीकरण का नवीकरण कराने का आवेदन करने वाले ऐसे NGO को इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा सरकार को मुहैया कराने का  आखिर मौका दिया गया है जो वर्ष 2010 से 2015 तक इसे देने में अब तक नाकाम रहे हैं।

income tax returnगृह मंत्रालय की ओर से आज जारी निर्देश में सरकार ने वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2014-15 तक की अवधि का Annual Income Tax Return जमा नहीं कराने वाले NGO को यह ब्यौरा जमा कराने के लिये 30 दिन की मोहलत दी है।

indian government 1NGO 15 मई से 14 जून 2017 तक सभी दस्तावेजों के साथ यह ब्यौरा ऑनलाइन (online)  भी जमा करा सकेंगे। इतना ही नहीं सरकार ने इस अवधि में सालाना रिटर्न जमा कराने वाले संगठनों पर विलंब शुल्क या कोई जुर्माना नहीं लगाने की भी सुविधा दी है।
tax return1मंत्रालय की ओर से साफ़ कह दिया है कि सरकार ने यह पहल उन संगठनों को ध्यान में रखते हुये की है जिनका दावा है कि उनके वार्षिक रिटर्न के दस्तावेज गुम गये हैं। ऐसे सभी संगठनों को सरकार ने  FCR के तहत कार्रवायी से बचने के लिये यह मौका दिया है। दस्तावेजों के साथ यह ब्यौरा जमा कराने के बाद ही संगठनों का Foreign Contribution Regulation Act  के तहत पंजीकरण का नवीनीकरण हो सकेगा। ऑनलाइन रिटर्न जमा करने के लिये संगठन गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर दिये गये लिंक: – https://fcraonline.nic.in/ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।