पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में चूक, भाजपा कार्यकर्ताओं व बजरंग दल पर आरोप
Girl in a jacket

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सुरक्षा में चूक, भाजपा कार्यकर्ताओं व बजरंग दल पर आरोप

भूपेश बघेल : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का काफिला शनिवार को रोका गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बजरंग दल के लोगों और सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऐसा किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिना सूचना के कोई चक्का जाम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा सिरजा गेट चौक पर जैसे ही हम पहुंचे, गाड़ी को रोक लिया गया। सुरक्षाकर्मी उतरे तो उनके साथ धक्का मुक्की और नारेबाजी की गई। इस दौरान दो बार मुझे गाड़ी से उतरना पड़ा।

Highlight : 

  • पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप
  • सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर काफिला रोकने का आरोप लगाया
  • उन्होंने कहा सुरक्षाकर्मी के साथ धक्का मुक्की और नारेबाजी की गई

पूर्व CM भूपेश बघेल ने सुरक्षा में सेंध लगाने का लागाया आरोप

Objectionable Post Against Cm Bhupesh Baghel On Social Media In Gpm - Amar Ujala Hindi News Live - Chhattisgarh:सोशल मीडिया पर Cm भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, फिल्म के पोस्टर पर

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में सेंध लगाया गया। आरोपी अपने आप को सत्ता पक्ष और बजरंग दल का बता रहे थे। वो किसी आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे, अगर ऐसा हुआ है तो इसके बारे में शासन-प्रशासन से बात करनी चाहिए। बघेल ने बताया कि वो टारगेट कर रहे थे कि मैं पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जा संकू। सरकार इतनी डरी-सहमी हुई है कि अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही है।

बघेल के काफिले को रोककर जबरदस्त नारेबाजी

छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के कैंसिल होने से आम आदमी परेशान, सीएम भूपेश बघेल ने लिखा PM Modi को लेटर | Zee Business Hindi

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को भिलाई से दुर्ग की ओर आ रहे थे, इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर जबरदस्त नारेबाजी की। इसके कारण भूपेश बघेल बहुत देर तक जाम में फंसे रहे। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ। अगर चक्का जाम की सूचना पहले से दी जाती तो मार्ग बदला जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जैसे ही गाड़ी का सायरन बजा, उसी समय सभी लोग आ गए।


बघेल ने कहा, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोग निरंकुश हो चुके हैं। उन्होंने मेरे सुरक्षा अधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की वहीं, छत्तीसगढ़ की सरकार मौन होकर देख रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें  FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।